दिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

‘…आत्मचिंतन करें’, राहुल गांधी को देवेंद्र फडणवीस की नसीहत, कहा- ‘महाराष्ट्र से मांगें माफी’

Maharashtra Politics: लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव प्रक्रिया को लेकर उठाए गए सवालों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राहुल गांधी को आत्मचिंतन करने की सलाह देते हुए कहा कि ”महाराष्ट्र आपको कभी माफ नहीं करेगा.’

लोकसभा में राहुल गांधी का बयान

आपको बता दें कि सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच महाराष्ट्र की मतदाता सूची में 70 लाख नए मतदाता जोड़े गए, जो हिमाचल प्रदेश की कुल आबादी के बराबर है. उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं का अचानक से जुड़ना चुनाव प्रक्रिया में अनियमितताओं की ओर इशारा करता है. उन्होंने चुनाव आयोग पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निभाने का दबाव बनाया.

फडणवीस का करारा जवाब – आत्मचिंतन करें, महाराष्ट्र का अपमान न करें

वहीं बता दें कि राहुल गांधी के इस दावे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा, ”आत्मनिरीक्षण करने के बजाय, आप बेवजह बदनामी फैलाने में लगे हुए हैं. महाराष्ट्र के लोग आपको इसके लिए कभी माफ नहीं करेंगे, चाहे आप कितनी भी माफी मांग लें.”

बता दें कि उन्होंने आगे कहा, ”महाराष्ट्र का अपमान करने के बजाय आत्मचिंतन करें! आपने छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर, महात्मा फुले और वीर सावरकर की भूमि महाराष्ट्र के लोगों का अपमान किया है. आप सिर्फ इसलिए चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं क्योंकि आपकी पार्टी यहां चुनाव हार गई है.”

पहले भी उठा चुके हैं चुनावी प्रक्रिया पर सवाल

यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पहले भी दावा किया था कि देश की चुनावी प्रणाली में गंभीर खामियां हैं और इसमें सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों की मतदाता सूची उपलब्ध कराने से चुनाव आयोग इनकार कर रहा है.

चुनाव आयोग का आधिकारिक बयान

इसके अलावा बताते चले कि लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों के विपरीत, चुनाव आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस मामले में कोई अनियमितता नहीं हुई है. आयोग ने 24 दिसंबर को ही कांग्रेस को सभी आवश्यक जानकारी दे दी थी. इसके बावजूद, राहुल गांधी ने यह मुद्दा एक बार फिर संसद में उठाया.

हालांकि, लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा चुनाव प्रक्रिया पर उठाए गए सवालों को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने राहुल गांधी को महाराष्ट्र का अपमान करने के बजाय आत्मनिरीक्षण करने की सलाह दी. वहीं, चुनाव आयोग पहले ही इस मुद्दे पर अपना पक्ष स्पष्ट कर चुका है. यह विवाद आगे और कितना बढ़ेगा, यह आने वाले दिनों में साफ होगा.

Related posts

ISRO ने श्रीहरिकोटा से SSLV रॉकेट लॉन्च किया, EOS-08 सैटेलाइट को भेजा,मौसम की जानकारी लेना होगा और आसान

bbc_live

स्वाति मालीवाल केस : केजरीवाल के पीए विभव कुमार को SC से बड़ी राहत, 100 दिन बाद मिली जमानत

bbc_live

Aaj Ka Panchang: आज इस समय शुभ कार्य करने पर हाथ लगेगी सफलता, पंचांग से जानिए शुभ और अशुभ काल का समय

bbc_live

मशहूर फैशन ब्रैंड ने Eiffel Tower को पहना दिया ‘हिजाब’, पूरे देश में मचा बवाल

bbc_live

Delhi Weather: दिल्ली में वोटिंग के दिन कैसे रहेगा मौसम का हाल? वोट देने के लिए निकलने से पहले ये खबर पढ़ना न भूलें

bbc_live

सुनीता विलियम्स को स्पेस से वापस लाने के लिए क्रू-9 मिशन लॉन्च

bbc_live

दिल्ली वाले खुश! मुंबई वालों के कटेंगे जेब, जानें क्या है देश में पेट्रोल-डीजल का रेट

bbc_live

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम में हुआ बड़ा बदलाव, जानें ईंधन के ताजा रेट

bbc_live

Petrol Diesel Price Today: दिसंबर महीने के पहले ही दिन पेट्रोल के लगे पंख? महंगा हुआ तेल!

bbc_live

साइबर ठगों ने छत्‍तीसगढ़ की IAS अफसर के नाम पर बनाया फेक वाट्सएप, कलेक्टरों को मैसेज भेजकर मांगे पैसे

bbc_live