Maharashtra Politics: लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव प्रक्रिया को लेकर उठाए गए सवालों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राहुल गांधी को आत्मचिंतन करने की सलाह देते हुए कहा कि ”महाराष्ट्र आपको कभी माफ नहीं करेगा.’
लोकसभा में राहुल गांधी का बयान
आपको बता दें कि सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच महाराष्ट्र की मतदाता सूची में 70 लाख नए मतदाता जोड़े गए, जो हिमाचल प्रदेश की कुल आबादी के बराबर है. उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं का अचानक से जुड़ना चुनाव प्रक्रिया में अनियमितताओं की ओर इशारा करता है. उन्होंने चुनाव आयोग पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निभाने का दबाव बनाया.
फडणवीस का करारा जवाब – आत्मचिंतन करें, महाराष्ट्र का अपमान न करें
वहीं बता दें कि राहुल गांधी के इस दावे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा, ”आत्मनिरीक्षण करने के बजाय, आप बेवजह बदनामी फैलाने में लगे हुए हैं. महाराष्ट्र के लोग आपको इसके लिए कभी माफ नहीं करेंगे, चाहे आप कितनी भी माफी मांग लें.”
बता दें कि उन्होंने आगे कहा, ”महाराष्ट्र का अपमान करने के बजाय आत्मचिंतन करें! आपने छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर, महात्मा फुले और वीर सावरकर की भूमि महाराष्ट्र के लोगों का अपमान किया है. आप सिर्फ इसलिए चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं क्योंकि आपकी पार्टी यहां चुनाव हार गई है.”
पहले भी उठा चुके हैं चुनावी प्रक्रिया पर सवाल
यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पहले भी दावा किया था कि देश की चुनावी प्रणाली में गंभीर खामियां हैं और इसमें सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों की मतदाता सूची उपलब्ध कराने से चुनाव आयोग इनकार कर रहा है.
चुनाव आयोग का आधिकारिक बयान
इसके अलावा बताते चले कि लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों के विपरीत, चुनाव आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस मामले में कोई अनियमितता नहीं हुई है. आयोग ने 24 दिसंबर को ही कांग्रेस को सभी आवश्यक जानकारी दे दी थी. इसके बावजूद, राहुल गांधी ने यह मुद्दा एक बार फिर संसद में उठाया.
हालांकि, लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा चुनाव प्रक्रिया पर उठाए गए सवालों को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने राहुल गांधी को महाराष्ट्र का अपमान करने के बजाय आत्मनिरीक्षण करने की सलाह दी. वहीं, चुनाव आयोग पहले ही इस मुद्दे पर अपना पक्ष स्पष्ट कर चुका है. यह विवाद आगे और कितना बढ़ेगा, यह आने वाले दिनों में साफ होगा.