BBC LIVE
BBC LIVEtop news

Breaking : बीजापुर में बड़ा नक्सल एनकाउंटर: मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद और दो घायल; महाराष्ट्र सीमा के पास चल रही मुठभेड़

बीजापुर .त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में पुलिस व नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। पुलिस सुरक्षा बल ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 12 नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जाता है कि इस मुठभेड़ में 12 से अधिक नक्सली ढेर हुए हैं। वहीं दो जवान बलिदान और दो जवान घायल भी हुए हैं। घायल जवानों को निकालने के लिए जगदलपुर से एमआई-17 हेलीकॉप्टर रवाना किया गया है। बस्तर संभाग के आईजीपी सुंदर राज ने एनकाउंटर की पुष्टि की है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है।

यह एनकाउंटर बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में हुआ है, अभी भी अन्य नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। बीजापुर डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है। आईजी ने बताया कि नक्सलियों के बड़ी संख्या में जमा होने की सूचना मिली थी, इसके बाद मौके पर फोर्स रवाना की गई है। सुबह से ही रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि इस नक्सल ऑपरेशन में नक्सलियों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नेशनल पार्क इलाके में हुई मुठभेड़
बीजापुर जिले में महाराष्ट्र सीमा से लगे नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों और जवानों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से लगी महाराष्ट्र सीमा पर नेशनल पार्क इलाके में सुबह से जारी है।

Related posts

कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में हुए बड़े खुलासे, शराब और पोर्न की लत… आरोपी की चार शादियां,अस्पताल में बिना रोक-टोक होती थी एंट्री

bbc_live

Breaking : आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के फार्म हाउस से 500 पेटी शराब जब्त

bbc_live

बिहार : हाजीपुर में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 9 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!