1.1 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में बरसेंगे बादल

West Bengal Weather Update: पश्चिम बंगाल के कई जिलों में इस हफ्ते तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से कोलकाता और तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो जाएगी. कई जिलों में बारिश के साथ गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है. गुरुवार और शनिवार को बारिश का असर और ज्यादा हो सकता है. हालांकि, शुक्रवार को बारिश थोड़ी कम होने की संभावना है. रविवार तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी, लेकिन सोमवार से मौसम साफ होने लगेगा और दोबारा ड्राय वेदर की स्थिति बन सकती है.

बुधवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर तथा बांकुरा जिलों में बारिश होगी. राज्य के अन्य हिस्सों में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. गुरुवार को बारिश का दायरा बढ़ेगा. कोलकाता, झारग्राम, पुरुलिया, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, नादिया और उत्तर 24 परगना में गरज के साथ बारिश होगी. अन्य जिलों में भी रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.

शुक्रवार को बारिश हो जाएगी कम: 

शुक्रवार को बारिश कम हो जाएगी, लेकिन दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना रहेगी. शनिवार को बारिश दोबारा बढ़ेगी. कोलकाता, हावड़ा, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, झारग्राम, बांकुरा, पश्चिम बर्दवान और बीरभूम में अच्छी बारिश हो सकती है. रविवार को हल्की बारिश जारी रहेगी, लेकिन इसकी तीव्रता कम होगी. सोमवार से मौसम साफ हो जाएगा और बारिश बंद होने की संभावना है.

कैसा रहेगा असर?

इस बारिश से तापमान में गिरावट आ सकती है और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, तेज हवाओं और बिजली गिरने का खतरा भी रहेगा. खासकर तटीय इलाकों में मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. बारिश के दौरान लोगों को घर से कम निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

Related posts

बांग्लादेश: क्रिसमस पर प्रार्थना करने गए ईसाईयों के घरों को फूंका, पीड़ित बोले- पहले से मिल रही थी धमकियाँ

bbc_live

नक्सलियों को मारना उद्देश्य नहीं , मुख्यधारा में लौटे, नहीं तो ख़त्म कर देंगें—शाह

bbc_live

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में हुई एंट्री, जानें कीमत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!