BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में होगी शिक्षकों की बंपर भर्ती? बजट में वित्त मंत्री कर सकते हैं ये ऐलान, इन लोगों को भी मिल सकता है तोहफा

 रायपुर :-  लाखों छत्तीसगढ़वासियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। सोमवार को प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। साय सरकार अपने दूसरा बजट 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होने वाला है। साय सरकार अपने दूसरे बजट में महतारी वंदन योजना, बड़े शहरों में फ्री वाई-फाई के साथ टूरिज्म से जुड़े कई बड़े ऐलान कर सकती है। इसके अलावा शिक्षक भर्ती समेत बड़े प्रावधान कर सकती है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के महतारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए साय सरकार महतारी वंदन योजना चलाती है। इस बार के बजट में इस योजना का दायरा बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो इस योजना में नए नाम जोड़ने का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा सरकार इसे आगे जारी रखने के लिए बजट बढ़ा सकती है, क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव के समय भाजपा ने कहा था कि बची हुई महिलाओं का नाम इस योजना में जोड़े जाएंगे। ऐसे में ये माना जा रहा है कि सरकार महतारी वंदन योजना का दायरा बढ़ा सकती है।

शिक्षक भर्ती का ऐलान संभव

बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। बजट में शिक्षक भर्ती का ऐलान हो सकता है। शिक्षा विभाग फिलहाल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पास है ऐसे में मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों में बेहतर घोषणाओं की उम्मीद है। वहीं छत्तीसगढ़ में नई एजुकेशन पॉलिसी लागू की गई है। बहुत से स्कूल जर्जर हालत में हैं, जिन्हें मरम्मत की आवश्यकता है। सरकार ऐसे स्कूलों को नए अंदाज में रिनोवेट करने पर फोकस कर रही है।

Related posts

जीएसटी में सुधार के लिए जीएसटी काउंसिल के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) का हुआ पुनर्गठन,वित्त मंत्री ओपी चौधरी सदस्य के रूप में हुए नामित

bbc_live

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बिलासपुर आगमन का विरोध कर काला झंडा दिखाने से रोकने पहुंचे तहसीलदार गरिमा ठाकुर

bbc_live

Aaj Ka Panchang: आज 30 अगस्त का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जानें

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!