14.8 C
New York
March 11, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़

CG : चाचा ने दी भतीजी की बली, सिर काटकर चूल्हे में डाला, गांव में फैली सनसनी

 जशपुर : जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के छातासराई पंचायत में अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के चलते दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने अपने ही भाई की 3 वर्षीय मासूम बेटी की बली दे दी। जहां एक सगे चाचा ने ही मासूम भतीजी का सिर धड़ से अलग कर बली चढ़ा दी और शव चूल्हे में डाल दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है

जानकारी के मुताबिक, छातासराई निवासी आरोपी रामप्रसाद नाग (35 वर्ष) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और अपने भाई से विवाद भी था। वहीं पीड़ित परिवार और गांव के कुछ लोगों का कहना है कि उसने अंधविश्वास के चलते उसने अपने छोटे भाई राजाराम नाग की 3 वर्षीय बेटी (खुशी) की हत्या कर दी।

ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी के संपर्क में कोई जादू-टोना करने या अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाल व्यक्ति आया होगा, जिसने उसे नरबलि देने के लिए उकसाया होगा। इसी के चलते उसने अपने ही भाई की मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया।

Related posts

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव, चेक करें 20 जनवरी 2025 की ताजा अपडेट

bbc_live

Weather: सात जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी

bbc_live

CGPSC 2021 घोटाला: टामन के बेटे नितेश और पूर्व एग्जाम कंट्रोलर ललित को 7 दिनों की कस्टोडियल रिमांड, CBI कोर्ट में हुई थी पेशी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!