BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

दिल्लीवासियों को दोहरी खुशी, होली-दिवाली पर मिलेगा मुफ्त LPG सिलेंडर

Delhi Cabinet: दिल्ली की नई सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुआई में शनिवार (8 मार्च) को दिल्ली कैबिनेट दो महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी देने जा रही है. इनमें महिला समृद्धि योजना और होली-दिवाली में मुफ्त गैस सिलेंडर योजना शामिल हैं.

आपको बता दें कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता देने का वादा किया था. इसी के तहत महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दी जाएगी, जिसके तहत दिल्ली की गरीब महिलाओं को हर महीने ₹2500 की सहायता राशि दी जाएगी. इस योजना की आधिकारिक घोषणा शनिवार दोपहर 12 बजे की जाएगी.

होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर

बता दें कि दिल्लीवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए भाजपा सरकार होली और दिवाली के अवसर पर एक-एक मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा करेगी. इसके अलावा, गैस सिलेंडर पर ₹500 की सब्सिडी भी दी जाएगी, जिससे घरेलू बजट को संतुलित रखने में मदद मिलेगी.

कैबिनेट बैठक में होगा फैसला

वहीं शनिवार सुबह 11 बजे दिल्ली कैबिनेट की बैठक में इन दोनों योजनाओं को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर इन योजनाओं की शुरुआत की जाएगी.

चुनावी वादों को पूरा कर रही भाजपा

बताते चले कि भाजपा ने 17 जनवरी 2025 को जारी अपने संकल्प पत्र में दिल्ली की जनता से ये वादे किए थे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आश्वासन दिया था कि सभी जनकल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी और भ्रष्टाचार मुक्त होंगी.

दिल्ली में भाजपा की शानदार जीत

बहरहाल, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 48 सीटें जीतकर सरकार बनाई. आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटों पर सिमट गई. भाजपा की जीत के बाद लंबी चर्चा के बाद रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया. उन्होंने कार्यभार संभालते ही यमुना सफाई अभियान की शुरुआत की थी. अब सरकार अपने अन्य चुनावी वादों को पूरा करने में जुट गई है.

Related posts

प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं – राजेश दुबे

bbc_live

बेमेतरा के सहकारी बैंक में 4 करोड़ से ज्यादा का गबन : 9 कर्मचारियों पर गाज, FIR की तैयारी

bbc_live

CG News : गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रदर्शनी का किया अवलोकन, चाक पर दिखाई कलाकारी, बनाई मिट्टी की कटोरी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!