BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Air India ने 82 साल की बुजुर्ग को नहीं दी व्हीलचेयर, गिरने से हुई जख्मी… 2 दिन से ICU में है भर्ती

दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया ने 82 साल की एक बुजुर्ग महिला को व्हीलचेयर देने से मना कर दिया, जिसके कारण उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा और बाद में उन्हें लंबी दूरी तक चलना पड़ा। इसके बाद महिला विमान के काउंटर के पास गिर गईं, जिससे उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। इस घटना के बाद, वह दो दिन से ICU में भर्ती हैं।

एक घंटे तक इंतजार के बाद भी नहीं मिली व्हीलचेयर
महिला की पोती पारुल कंवर ने बताया कि टिकट में व्हीलचेयर की विशेष मांग की गई थी और टिकट पर व्हीलचेयर की पुष्टि भी थी। फिर भी, जब वे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पहुंचे, तो एक घंटे तक इंतजार करने के बाद भी व्हीलचेयर नहीं मिली। इसके बाद, महिला को काफी दूर तक चलना पड़ा।

सोशल मीडिया पर जाहिर किया गुस्सा
पारुल कंवर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि “आपने मेरी दादी के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया और उन्हें सम्मान नहीं दिया। आपको शर्म आनी चाहिए।”

‘होंठों से बहते खून के साथ विमान में चढ़ी’
पारुल कंवर ने यह भी आरोप लगाया कि बाद में एक व्हीलचेयर आई, लेकिन महिला को विमान में चढ़ते समय उचित मेडिकल चेकअप नहीं मिला। महिला अपने होंठों से बहते खून, सिर और नाक पर चोटों के साथ विमान में चढ़ी। फ्लाइट क्रू ने उन्हें बर्फ की पट्टियां दीं और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डॉक्टर को बुलाया, जहां महिला के होंठों पर दो टांके लगाए गए। अब महिला ICU में हैं और डॉक्टर उनके ब्रेन ब्लीड की आशंका जता रहे हैं।

घटना के बाद एयर इंडिया ने मांगी माफी
परिवार ने इस मामले को लेकर DGCA (Directorate General of Civil Aviation) और एयर इंडिया में शिकायत दर्ज कराई है और अब वे कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। इस घटना के बाद एयर इंडिया ने माफी मांगी और कहा कि उन्हें इस घटना का दुख है। एयरलाइन ने यह भी कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी।

Related posts

जानें कितना घातक है DRDO का अभ्यास…हवा में ही दुश्मन को खाक कर देगा ‘HEAT’

bbc_live

Aaj Ka Rashifal: वैलेंटाइन डे पर इन राशि के जीवन में आएगी प्यार की बहार, पढ़ें आज का राशिफल

bbc_live

Aaj Ka Rashifal: ज्यादा बोलने पर इन राशि वालों को हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!