BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़राज्य

सुकमा में ACB और EOW की टीम ने की छापेमारी ,DFO समेत कई कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी

सुकमा।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) और EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की टीमों ने एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों को लेकर की गई है। छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और संदिग्ध लेन-देन से जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं।

सुकमा DFO (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) के कार्यालय और निवास पर जांच जारी हैं। कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई हैं। कोन्टा और छिंदगढ़ में कई जगहों पर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार दक्षिण बस्तर के अन्य जिलों में भी ACB और EOW की कार्रवाई की खबरें सामने आ रही हैं।

जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी, संपत्ति से जुड़े दस्तावेज, बैंक अकाउंट डिटेल्स और डिजिटल डेटा जब्त किया गया है। इसके अलावा कई संदिग्ध लेन-देन की जानकारी भी अधिकारियों के हाथ लगी है। ACB और EOW की टीमें अब इन दस्तावेजों की जांच कर रही हैं और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

CG News : डिप्टी कलेक्टर पर एफआईआर दर्ज…जानें क्या है मामला…!!

bbc_live

छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश…14 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

bbc_live

CG News: बिरसा मुंडा की जयंती पर मुख्यमंत्री ने शौर्याजंलि कैलेण्डर और वन अधिकार एटलस का किया विमोचन, जनजातीय जननायकों के योगदान को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि ….

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!