April 27, 2025
Uncategorized

एक्ट्रेस रान्या राव पर गोल्ड स्मगलिंग का आरोप, 14.2 किलो सोना बरामद…जानिए पूरा मामला

Actress Ranya Rao Gold Smuggling: सैंडलवुड एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. Directorate of Revenue Intelligence ने बताया है कि रान्या राव ने दुबई से गैरकानूनी तरीके से 14.2 किलोग्राम सोना लाकर 4.8 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी करने की कोशिश की थी. यह जानकारी डीआरआई ने अदालत में रान्या राव की हिरासत की मांग करते हुए दी.

जानिए पूरा मामला: रान्या राव को 3 मार्च की रात को केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14.2 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा गया था, जिसकी कीमत 12.5 करोड़ रुपये है. उन पर कस्टम्स एक्ट, 1962 का उल्लंघन करने का आरोप है. डीआरआई को शक है कि रान्या राव सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का हिस्सा हैं. अगर वह पकड़ी नहीं जातीं, तो सरकारी खजाने को लगभग 5 करोड़ रुपये का नुकसान होता

DRI ने यह भी कहा कि अगर रान्या राव जुर्माना के साथ 4.8 करोड़ रुपये का टैक्स भर देती हैं, तो भी उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. लीगल एक्सपर्ट्स के अनुसार, रान्या राव के लिए उनकी विदेश यात्रा का इतिहास भी मुश्किलें खड़ी कर सकता है. अगर वह अपनी यात्राओं का सही कारण नहीं बता पाती हैं, तो यह उनके खिलाफ जा सकता है.

लीगल एक्सपर्ट्स ने यह भी बताया कि रान्या राव सिर्फ जुर्माना भरकर इस मामले से बच नहीं सकतीं, क्योंकि सीमा शुल्क अधिनियम तस्करी जैसे अपराधों में समझौते की अनुमति नहीं देता है. अगर प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी अन्य जांच एजेंसियां भी इस मामले में शामिल होती हैं, तो रान्या राव को और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. रान्या राव को अधिकतम सात साल की जेल और जुर्माना हो सकता है.

कौन है रान्या राव?

रान्या राव एक भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिनका जन्म चिकमगलुरु में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा और कॉलेज की पढ़ाई कोडागु और बेंगलुरु में पूरी की. वे कर्नाटक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. श्री राव कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम में पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं. रान्या ने बेंगलुरु के दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन एक्टिंग के प्रति अपने जुनून को पूरा करने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. वे मुंबई चली गईं और किशोर नमित कपूर एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग का कोर्स किया.

रान्या ने 2014 में फिल्म ‘माणिक्य’ से अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में उन्हें अभिनेता सुदीप के साथ दूसरी महिला प्रधान भूमिका में लिया गया था. यह फिल्म सिनेमाघरों में 100 दिनों तक चली. इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म ‘वाघा’ (2016) और कन्नड़ फिल्म ‘पटकी’ (2017) में काम किया. हालांकि, उनकी पहली फिल्म के अलावा उनकी कोई भी अन्य परियोजना उनके करियर को खास पहचान नहीं दिला पाई. अच्छी भूमिकाओं की कमी के कारण, रान्या 2017 से लाइमलाइट से दूर थीं, और हाल ही में सोने की तस्करी के मामले में उनकी गिरफ़्तारी हुई है.

Related posts

Aaj Ka Panchang : कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय

bbc_live

राजस्व मंत्री के निर्देश: नगरीय क्षेत्रों में आवासहीन व्यक्तियों को मिलेगा पट्टा

bbc_live

CG : आस्था या अंधविश्वास? देवी मां की आंखों से निकले आंसू, भजन कीर्तन करने ग्रामीणों की उमड़ी भीड़

bbc_live

गृहमंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित राज्यों के सीएम के साथ 7 को नई दिल्ली में करेंगे बैठक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे शामिल

bbc_live

राजधानी में IB अधिकारी के खाली घर को चोरों ने बनाया निशाना, 50 हजार कैश समेत 4 लाख 50 हजार के गहने किए पार

bbc_live

मप्र में अलग सियासी रंग…BJP अध्यक्ष के तंज पर PCC चीफ का पलटवार, बोले-अंबेडकर मेरे भगवान

bbc_live

विदा होने से पहले छत्तीसगढ़ में दो दिन जमकर होगी बारिश, गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा

bbc_live

चाइनीज मांझे ने फिर एक व्यक्ति को किया घायल, स्कूटी सवार बुजुर्ग मुंह बुरी तरह से कटा, अस्पताल में चल रहा है इलाज

bbc_live

CG News : माफिया डॉन लारेंस विश्नोई के नाम पर ठेकेदार को धमकी, बोला-घर घुसकर मारूंगा गोली…

bbc_live

Jaya Ekadashi 2025: इस दिन रखा जाएगा जया एकादशी का व्रत जानें, तिथि और शुभ मुहूर्त

bbc_live

Leave a Comment