BBC LIVE
BBC LIVEtop newsखेल

WPL 2025 Final: मुंबई ने दिल्ली को फाइनल में पटखनी देकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, हरमनप्रीत एंड कंपनी ने दूसरी बार जीता टाइटल

WPL 2025 Final: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली ने 8 रनों से जीत दर्ज की और दूसी बार टाइटल को अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ मुंबई ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि दिल्ली के फैंस के लिए एक बार फिर से बुरी खबर सामने आई है क्योंकि टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची लेकिन ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर सकी.

मुंबई की टीम ने लीग के पहले सीजन में भी जीत दर्ज की थी और फाइनल में दिल्ली को ही हराया था. ऐसे में अब एक बार फिर से दिल्ली को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ मुंबई डब्ल्यूपीएल में एक से अधिक ट्रॉफी जीतने वाली इस लीग की पहली टीम बन गई है. बता दें कि फाइनल मैच में मुंबई ने 8 रनों से जीत दर्ज की.

मुंबई की टीम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

मुंबई ने फाइनल मैच में दिल्ली को 8 रनों से हराया और खिताब को अपने नाम किया. इसी के साथ हरमनप्रीत एंड कंपनी ने दूसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया. इससे पहले एमआई ने अपना पहला टाइटल साल 2023 में दिल्ली को हराकर जीता था. तो वहीं डीसी की टीम लागतार तीसरी बार फाइनल में पहुंची लेकिन वे खिताब जीतने में नाकाम रहे.

मुंबई की साधारण बल्लेबाजी

मुंबई ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे. इस स्कोर को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की टीम इसे आसानी से अपने नाम कर लेगी क्योंकि इस सीजन दिल्ली ने मुंबई को लीग मैच में दो बार हराया था. हालांकि, डीसी के बल्लेबाज फाइनल के दबाव को नहीं झेल सके और टीम 141 रन ही बना सकी. इसी के साथ उन्हें 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Related posts

पूर्व महाधिवक्ता के खिलाफ मामले की समझिए क्रोनोलॉजी: दो नामी वकील भी आ सकते हैं लपेटे में

bbc_live

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की अध्यक्षता में राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मलेन में राज्यपाल रमेन डेका हुए शामिल

bbc_live

अल-कसम ब्रिगेड ने गाजा पट्टी में इजरायली सैनिकों को मारने का किया दावा

bbcliveadmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!