कबीरधाम पुलिस ने सरकारी कर्मचारियों को ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने वाले चार फर्जी पत्रकारों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों ने झूठी खबरें छापने और कार्रवाई की धमकी देकर हजारों रुपये वसूले थे।
फर्जी खबरों से ब्लैकमेलिंग
थाना कवर्धा में ग्रामीण चिकित्सा सहायक मदन सिंह पुरले और नेत्र सहायक अधिकारी प्रभात गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने झूठी खबरें प्रकाशित कर निलंबन और कार्रवाई का भय दिखाया और ₹42,000 की अवैध वसूली की।
गिरफ्तार आरोपी
अमन बिसारिया – कथित मंत्री जी का निज सचिव, वॉयस चेंजर से कॉल कर डराने वाला
रियाज अत्तारी – टाइम्स न्यूज इंडिया पोर्टल संचालक
फिरोज खान – 24 सीजी न्यूज का कथित पत्रकार
अजय जांगड़े – पोर्टल संचालक
पुलिस कार्रवाई
मामले में अपराध क्रमांक 114/2025 और 115/2025 के तहत धारा 319(2), 308(2), 61(2) BNS के तहत FIR दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस टीम की भूमिका
एसपी धर्मेंद्र सिंह (IPS), एएसपी पुष्पेंद्र बघेल, एसडीओपी कृष्ण कुमार चंद्राकर, थाना प्रभारी लालजी सिन्हा और साइबर सेल टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।
पुलिस की अपील
कबीरधाम पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की धोखाधड़ी या ब्लैकमेलिंग का शिकार होता है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।