12.8 C
New York
April 15, 2025
दिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

व्यापार को बढ़ावा देने की नई पहल…छत्तीसगढ़ में दुकान एवं स्थापना अधिनियम लागू, जानें क्या है नियम

रायपुर / राज्य में व्यापारिक सुगमता को बढ़ावा देने एवं श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन ने दुकान एवं स्थापना (नियोजन एवं सेवा की शर्तों का विनियमन) अधिनियम, 2017 तथा नियम, 2021 को 13 फरवरी 2025 से लागू कर दिया गया है। यह अधिनियम श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार की सिफारिश पर तैयार मॉडल शॉप एक्ट के अनुरूप है।

यह अधिनियम राज्य के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उन दुकानों और स्थापनाओं पर लागू होगा जहां 10 या उससे अधिक श्रमिक कार्यरत हैं। वहीं, जिन प्रतिष्ठानों में 10 से कम कर्मचारी हैं या कोई भी श्रमिक कार्यरत नहीं है, उन्हें इस अधिनियम से पूर्णतः मुक्त रखा गया है। इसका सीधा लाभ छोटे व्यापारियों, दुकानदारों और स्वरोजगार से जुड़े व्यवसायियों को मिलेगा, जिन्हें अब जटिल श्रम कानूनों की बाध्यता से राहत मिल जाएगी।

नए अधिनियम के तहत पंजीयन की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया है। प्रत्येक व्यवसायी को 6 माह के भीतर श्रम विभाग के पोर्टल shramevjayate.cg.gov.in पर आवेदन कर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन उपरांत डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। साथ ही, किसी भी प्रकार का संशोधन या दुकान बंद करने की सूचना भी ऑनलाइन माध्यम से दी जा सकेगी।

पंजीयन आवेदन के 15 कार्य दिवस के भीतर यदि विभाग द्वारा प्रमाणन नहीं किया जाता, तो डीम्ड रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू होगी, जिससे समयबद्ध प्रक्रिया सुनिश्चित हो सकेगी।

अधिनियम के तहत कर्मचारियों को 08 दिवस आकस्मिक अवकाश, 08 दिवस त्यौहारी अवकाश एवं अर्जित अवकाश का लाभ मिलेगा। महिला श्रमिकों को रात्रिकालीन पाली में नियोजन की अनुमति दी गई है, बशर्ते नियोजक द्वारा सुरक्षा एवं आवश्यक सुविधा सुनिश्चित की जाए।

सप्ताह के सभी दिनों में दुकान संचालन की अनुमति दी गई है, बशर्ते कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जाए। राज्य शासन आवश्यकता अनुसार क्षेत्रीय स्तर पर साप्ताहिक अवकाश घोषित कर सकेगा।

व्यवसायियों को अब पंजीयन एवं वार्षिक विवरणी जैसी प्रक्रियाओं के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। सभी कार्य ऑनलाइन होने से समय, संसाधन और शक्ति की बचत होगी। साथ ही, श्रम कानूनों से जुड़ी मामूली त्रुटियों पर अब न्यायालयीन कार्यवाही के बजाय समझौता शुल्क का प्रावधान किया गया है, जिससे विवादों का समाधान शीघ्र और सरल होगा।

इस अधिनियम के लागू होने से राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस नीति को मजबूती मिलेगी। लघु एवं मध्यम व्यापारियों को कानूनी सरलता, महिला श्रमिकों की भागीदारी में वृद्धि, नए रोजगार के अवसर, तथा संगठित क्षेत्र में श्रमिकों को बेहतर अधिकार मिलेंगे। यह अधिनियम छत्तीसगढ़ को न केवल व्यावसायिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक और आर्थिक रूप से भी अधिक समावेशी और प्रगतिशील राज्य के रूप में स्थापित करने में मददगार होगा।

Related posts

Priyaka gandhi : प्रियंका गांधी संसद में बांग्लादेश समर्थक बैग लेकर पहुंचीं, कल उठाया था फिलिस्तीन का मुद्दा

bbc_live

Aaj ka Panchang : आज है विनायक चतुर्थी, पढ़ें पंचांग और शुभ मुहूर्त व योग

bbc_live

‘पैसे न देने पर मार दी गोली…’ इस व्यक्ति ने 62 दिन की जर्नी में भूख, प्यास और मौत को करीब से देखा

bbc_live

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट मामले की सुनवाई पूरी, 3 घंटे चली बहस, आज आ सकता है फैसला

bbc_live

महाकुंभ में भारी भीड़ के बीच प्रयागराज की ओर जाने वाली कई ट्रेनें 15 फरवरी तक रद्द

bbc_live

Delhi High Court : दिल्ली पुलिस को भी लगी लताड़…मां और बेटे की मौत मामले में हाई कोर्ट के लपेटे में MCD

bbc_live

देश में फिर से एक्टिव हुआ मानसून, 16 सितंबर तक 13 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, देखें IMD का अपडेट

bbc_live

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड में करेंगे तीन चुनावी रैली, BJP का संकल्प पत्र का भी करेंगे विमोचन

bbc_live

गुरदासपुर में कोल्ड ड्रिंक के गोदाम में लगी भीषण आग, पटाखों की तरह फटी बोतलें; लाखों का नुकसान

bbc_live

मिलेगी भीषण गर्मी से राहत : आज राज्य के कई जिलों में हो सकती है बारिश

bbc_live

Leave a Comment