नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब न्यायिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी साफ दिखने लगा है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की गर्मी छुट्टियां स्थगित कर दी गई हैं। पहले 12 मई से समर वेकेशन शुरू होना था, लेकिन अब यह 2 जून से 28 जून तक किया गया है। चूंकि 10 और 11 मई को शनिवार-रविवार का अवकाश है, ऐसे में 9 मई को आखिरी कार्यदिवस माना जा रहा था। पर अब मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल ने नया आदेश जारी किया है, जिसमें समर वेकेशन को मौजूदा हालात को देखते हुए आगे बढ़ा दिया गया है।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार, अब सिर्फ अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में ही पुलिसकर्मियों को छुट्टियां दी जाएंगी। डीजीपी ने सभी पुलिस इकाई प्रमुखों को यह निर्देश जारी किया है कि अधिकारी बिना सरकारी कार्य के जिला मुख्यालय नहीं छोड़ सकते।
इसके अलावा, आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी पुलिस इकाई प्रमुख अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्ण तैयारी के साथ अधिकतम बल तैनात रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
इस तरह, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की छुट्टियां स्थगित होने और पुलिस बल को तैयार रखने का यह फैसला मौजूदा सुरक्षा परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है, जिससे राज्य में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।