रायपुर: राजधानी रायपुर के बोरियाकला इलाके में स्थित रिद्धिसिद्धि लोटस पार्क सोसाइटी में आधी रात को गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया। सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत पंकज कुमार सिंह नामक युवक के घर पर पहले पथराव किया गया, फिर उसे घर से खींचकर बाहर लाया गया और बेहद बेरहमी से पीटा गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो आरोपियों ने खुद बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने युवक से नशे के लिए पैसे मांगे थे। मना करने पर बदमाशों ने गैंगस्टर स्टाइल में युवक पर हमला किया। पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाश खुद को ‘अमन डॉन गैंग’ का सदस्य बता रहे थे। मारपीट में शामिल सभी आरोपी फरार हैं और मुजगहन थाना पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
स्थानीय लोगों में घटना के बाद दहशत का माहौल है। वारदात के बाद से रिहायशी इलाकों में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो को जांच में शामिल कर लिया है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।