14.5 C
New York
September 8, 2024
BBC LIVE
अंतर्राष्ट्रीयअपराधखेलजीवन शैलीटैकनोलजीमनोरंजनराजनीतिराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

आमिर की बेटी आयरा का रिसेप्शन आज: मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा ग्रैंड फंक्शन; अमिताभ, शाहरुख और सलमान के पहुंचने की उम्मीद

मुंबई11 घंटे पहले

कॉपी लिंकआमिर खान की बेटी का रिसेप्शन मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा। - Dainik Bhaskar

आमिर खान की बेटी का रिसेप्शन मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा।

आज मुंबई में आमिर खान की बेटी आयरा की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी है। यह फंक्शन मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड सेंटर में शाम 7 बजे से शुरू होगा। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान समेत इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद है। कई बड़े राजनेता भी इस रिसेप्शन में मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं।

बीते 3 जनवरी को आयरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से रजिस्टर्ड मैरिज कर ली। इसके बाद 10 जनवरी को उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग भी की। यह दोनों फंक्शंस पूरी तरह प्राइवेट थे, इसमें फैमिली और करीबी लोग ही मौजूद रहे। हालांकि आज जो रिसेप्शन है, इसमें काफी मेहमान आएंगे।

यह तस्वीर 3 जनवरी की है। रजिस्टर्ड मैरिज के बाद बेटी को गले लगाते दिखे थे आमिर।

यह तस्वीर 3 जनवरी की है। रजिस्टर्ड मैरिज के बाद बेटी को गले लगाते दिखे थे आमिर।

रिसेप्शन कहां होगा, पहले यह जानिएआमिर खान की बेटी का रिसेप्शन जिस जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा, वो मुंबई के फेमस BKC इलाके में है। जिस बॉलरूम को इस फंक्शन के लिए बुक किया गया है, वहां 3000 लोग एक साथ मौजूद रह सकते हैं। यह बॉलरूम जियो वर्ल्ड सेंटर के तीसरे फ्लोर पर है। यह थर्ड फ्लोर 32,280 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।

ये जियो वर्ल्ड सेंटर के अंदर की तस्वीरे हैं। यहीं पर ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया है।

ये जियो वर्ल्ड सेंटर के अंदर की तस्वीरे हैं। यहीं पर ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया है।

मुंबई के 5 स्टार होटल ताज लैंड्स एंड में हुई थी रजिस्टर्ड मैरिजआयरा ने 3 जनवरी को ट्रेडिशन से उलट रजिस्टर्ड मैरिज की। जरूरी डॉक्यूमेंट्स पर साइन करके आयरा और नुपुर ने एक दूसरे को पति-पत्नी मान लिया। रजिस्टर्ड मैरिज में एक सर्टिफिकेट मिलता है, जो शादी को वैधानिक मानता है।

आमिर की पूरी फैमिली इस फंक्शन में मौजूद थी। इस शादी की सबसे खास बात यह रही है कि दूल्हे नुपुर, शेरवानी में नहीं बल्कि जिम के कपड़ों में बारात लेकर पहुंचे। आपने अमूमन दूल्हों को घोड़ी पर या कार पर सवार होते देखा होगा, लेकिन नुपुर ने अलग ही अंदाज में एंट्री ली। नुपुर जिम के कपड़ों में दौड़ते हुए या यूं कहें तो जॉगिंग करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे थे।

आयरा तो दुल्हन की ड्रेस में थीं, लेकिन नुपुर ने जिम वियर में ही सारी औपचारिकताएं पूरी की थीं।

आयरा तो दुल्हन की ड्रेस में थीं, लेकिन नुपुर ने जिम वियर में ही सारी औपचारिकताएं पूरी की थीं।

8 से 10 जनवरी तक उदयपुर में हुए कार्यक्रममुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद राजस्थान के उदयपुर में आयरा-नुपुर ने डेस्टिनेशन वेडिंग की। 8 जनवरी से शादी से जुड़े कार्यक्रम शुरू हो गए थे। पहली रात पजामा पार्टी हुई। इसके बाद 9 जनवरी को मेहंदी और संगीत की रस्में रखी गई थीं। 10 जनवरी की शाम आयरा और नुपुर ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी कर ली।

वेडिंग सेरेमनी में आयरा व्हाइट ब्राइडल गाउन और नुपुर पैंट-सूट में नजर आए थे।

वेडिंग सेरेमनी में आयरा व्हाइट ब्राइडल गाउन और नुपुर पैंट-सूट में नजर आए थे।

शादी में आमिर खान काफी इमोशनल भी हो गए थे और आंसू पोंछते दिखाई दिए थे। उन्होंने गाना भी गाया। आमिर इस फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए बीते कुछ दिनों से क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ले रहे थे।

आमिर खान ने स्टेज पर हारमोनियम की धुन पर गाने गाए।

आमिर खान ने स्टेज पर हारमोनियम की धुन पर गाने गाए।

आयरा की शादी से जुड़ी ये स्टोरीज भी पढ़ें..

1.आयरा-नुपुर की रॉयल वेडिंग:मां रीना और पापा आमिर का हाथ थामकर स्टेज तक पहुंचीं आयरा

2.आमिर खान की बेटी आयरा ने रजिस्टर्ड मैरिज की:दूल्हे ने जिम वियर में डाॅक्यूमेंट्स साइन किए

3. मेहंदी के बाद आयरा-नुपुर ने स्टेज पर किया डांस:देर रात शुरू हुई पजामा पार्टी

खबरें और भी हैं…

Related posts

ISRAIL-IRAN WAR : इजरायल ने ईरान से लिया बदला, हथियारों के जखीरे पर दागे मिसाइल, फ्लाइट रद्द

bbc_live

शहबाज बने पाक के नए पीएम

bbc_live

गरियाबंद में दंतैल हाथी का उत्पात जारी, गांव में घुसकर तोड़ा घर, ग्रामीणों में दहशत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!