6.7 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

बिजली कर्मियों को मिला तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, दीपावली बोनस का भी ऐलान

रायपुर। डंगनिया स्थित पाॅवर कम्पनी मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जहां  छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कम्पनी के चेयरमेन पी.दयानंद (आई.ए.एस.) ने ध्वजारोहण कर सभी को शुभकामनायें दी। चेयनमेन ने इस मौके पर कंपनी कर्मचारियों को तेहफा दिया है। चेयरमेन ने पाॅवर कंपनी के कर्मियों व पेंशनरों को महंगाई भत्तें की सौगात दी गई है। सभी अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत किया गया है। साथ ही उन्होंने  एक्सग्रेसिया/बोनस 11 हजार रूपये  तथा वाहन भत्तें में वृद्धि की भी घोषणा की है।

चेयनमेन ने कहा कि राज्य शासन ने नई ऊर्जा के साथ प्रदेश के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया है, उन्हें पूरा करने में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की अहम् भूमिका है। सस्ती और सुलभ बिजली के जरिए हम आम आदमी के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिये कार्य कर रहे हैं। आगे  पी.दयानंद ने कहा कि प्रदेश के 62 लाख 64 हजार उपभोक्ताओं को निरतंर गुणवत्तापूर्ण बिजली प्रदान करना हमारे लिये गर्व का विषय है। छत्तीसगढ़ आर्थिक रूप से तेजी से उभरता हुआ प्रदेश है, हम कोयला आधारित संयंत्रों के अलावा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा रहे हैं। इसके लिए जनरेशन कंपनी ने प्रदेश के 5 स्थानों को पंप स्टोरेज तकनीक से विद्युत उत्पादन के लिए चिन्हित किया है। कोरबा पश्चिम में लगभग 13,000 करोड़ की प्रस्तावित 1,320 मेगावॉट के सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर परियोजना की स्थापना की दिशा में हम तेजी से अग्रसर हैं।

अध्यक्ष ने कहा कि पॉवर कंपनियां राज्य में रोजगार देने में भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है, जिसके तहत इस वर्ष में 31 कनिष्ठ यंत्री एवं 327 डाटा एंट्री आपरेटरों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा सहायक यंत्री के 52 पद एवं कनिष्ठ यंत्री के 377 के पद में भर्ती हेतु व्यावसायिक परीक्षा मंडल, छत्तीसगढ़ के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने भर्ती एवं कैशलेस चिकित्सा संबंधी कार्य के लिए ट्रांसमिशन कंपनी के मानव संसाधन विभाग की प्रशंसा की। बता दें कि समारोह में सतर्कता एवं सुरक्षा विभाग के  वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी आर.के.साहू, सुरक्षा निरीक्षक प्रभुशरण सिंह एवं बैन्ड दल के ताराचंद बेन के नेतृत्व में परेड की प्रस्तुति दी गई। समारोह का संचालन प्रबंधक (जनसम्पर्क) गोविंद पटेल ने किया।

Related posts

जशपुर के समाज सेवक जागेश्वर यादव को मिला पद्मश्री पुरस्कार

bbc_live

गरियाबंद : दसवीं की प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा होनीशा को विधायक रोहित साहू ने किया सम्मानित

bbc_live

तैलिक कुलभुषण भक्त माता कर्मा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विशेष सहभागिता का आह्वान..

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!