23.7 C
New York
September 16, 2024
BBC LIVE
अपराधराज्य

छत्तीसगढ़ : करंट लगने से बाघ की मौत, पांच लोग गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

सारंगढ़ । छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के गोमर्डा वन्यजीव अभयारण्य में करंट की चपेट में आने से एक बाघ की मौत के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वन अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक वन कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया और दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करके वरिष्ठ अधिकारी अपना पल्ला झाड़ रहे है।

वन अधिकारी ने कहा, ”दिसंबर के दौरान अभयारण्य में एक बाघ की गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद बाघ की निरंतर निगरानी के लिए एक विशेष बाघ संरक्षण बल (एसटीपीएफ) का गठन किया गया था। 12 जनवरी के बाद उसके पैरों के निशान नहीं देखे गए।”

उन्होंने कहा, ”एक गुप्त सूचना के आधार पर 24 जनवरी को तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था। सूचना मिली थी कि घोरघंटी गांव के पास एक बाघ की मौत हो गई है। हिरासत में लिए गए तीन लोगों ने खुलासा किया कि बाघ की मौत बिजली के एक तार के संपर्क में आने से हुई, जिसे उन्होंने जंगली भालू के शिकार के लिए बिछाया था।”

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बाघ को जंगल में नदी के पास दफना दिया और शुक्रवार को शव खोदकर निकाला गया।

अधिकारी ने बताया कि मामले में घोरघंटी के रहने वाले सीताराम सिदार (33), रामचरण बरिहा (48), सहदेव बरिहा (35) और बंशीलाल बरिहा (63) के अलावा सालार गांव निवासी धनुराम साहू (35) को गिरफ्तार किया गया है।

Related posts

BREAKING : तुलसी कौशिक बनाए गए सीएम विष्णुदेव साय के निज सहायक…GAD ने जारी किया आदेश

bbc_live

रेलवे ने फिर रद्द की 13 ट्रेनें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली गाड़ियां रहेंगी प्रभावित, देखें लिस्ट

bbc_live

विधानसभा में राज्यपाल ने कहा- पहली कैबिनेट में 18 लाख गरीबों को पीएम आवास देने का लिया निर्णय

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!