अंबिकापुर। सरगुजा जिले में पति के शराब पीने से नाराज पत्नी ने अपने 8 माह के मासूम बच्चे की चाकू गोदकर हत्या कर दी। इस खौफनाक कांड को अंजाम देने के बाद से महिला फरार बताई जा रही है। कुन्नी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर आरोपी महिला के खोजबीन में जुटी है। कुन्नी चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत ने बताया कि आरोपी महिला को पकडऩे के लिए टीम तैयार कर खोजबीन की जा रही है।
मामले की जांच कर रही पुलिस को पति( पति पवन कुमार चौहान) ने बताया कि, छेरछेरा पर्व होने के कारण उसने दिन में ही शराब पी लिया था। इस बात को लेकर उसकी पत्नी(फूल कुमारी चौहान) के साथ दोपहर में विवाद हुआ था। उस समय भी उसकी पत्नी चाकू उठाकर बच्चे को मारने का प्रयास की थी लेकिन बीच-बचाव और समझाश के बाद वह शांत हो गई थी। लेकिन रात में सभी के सो जाने के बाद महिला ने बेटे के गले एवं पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक़ लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सकरिया में गुरुवार की रात 8 बजे मां ने अपने ही 8 माह के बच्चे की चाकू से हत्या कर फरार हो गई।