बिलासपुर। बिलासपुर में रेल फ्लाईओवर (ROR-रेल के ऊपर रेल) चालू हो गया है। रेल मंत्री ने इसका वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि ये छत्तीसगढ़ के रेलवे नेटवर्क में महत्वपूर्ण क्षमता जोड़ेगा। वहीं सीएम साय ने कहा, विकास की पटरी पर सरपट दौड़ता छत्तीसगढ़….
बिलासपुर रेलवे फ्लाईओवर के प्रारम्भ होने से कटनी की दिशा में चलने वाली गाड़ियां मुंबई-हावड़ा मार्ग पर निर्बाध दौड़ सकेंगी। छत्तीसगढ़ को यह अभूतपूर्व सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि बिलासपुर से उसलापुर तक इस रेल फ्लाईओवर (ROR) का निर्माण किया गया है। रेलवे के ट्रैफिक कंज्मशन और क्रॉस मूवमेंट को कंट्रोल करने के लिहाज से यह महत्वपूर्ण है। हावड़ा एंड से कटनी रूट में जाने वाली ट्रेनें अब रेल फ्लाईओवर के जरिए सीधे उसलापुर स्टेशन होकर अपने गंतव्य तक जाएगी।