रिपोर्टर पवन साहू
गणतंत्र दिवस विकसित भारत , श्रेष्ठ भारत के संकल्पना के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेंगा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
संस्था के प्राचार्य श्रीमती ए वैध के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत खरेंगा , शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं गांव की वरिष्ठ जन ,माताएं बहने उपस्थित रहे ।गांव में भव्य रैली निकालकर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र उत्सव मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी पर अमेरिका ध्रुव सरपंच , अध्यक्षता श्रीमती ए वैध प्राचार्य एवं विशिष्ट अतिथि हीरेंद्र कुमार साहू सांसद प्रतिनिधि तामेश्वर साहू युवा नेतृत्व कुलेश्वर साहू पूर्व पूर्व सरपंच कमलेश साहू उपसरपंच, पूर्व सरपंच भूषण साहू ,सोनू राम साहू सेवानिवृत शिक्षक एक्स आर्मी दिलीप कुमार साहू एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य एवं पंच गण उपस्थित थे ।
सभी अतिथियों के द्वारा क्रमशः गणतंत्र दिवस पर अपने विचार प्रकट किए गए। छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, श्रेष्ठ उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
सहयोग राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट एवं गाइड, इंडिया रेडक्रास सोसायटी इको क्लब के प्रभारी शेषनारायण गजेंद्र वीरेंद्र कुमार यादव पी एल सिन्हा मिथिलेश रत्नाकर एम वर्मा और एन शर्मा अंशिता पचौरी पूनम साहू मनोज साहू दीपक निषाद प्रफुल्ल नाथ योगी और राजगढ़िया के.के सिन्हा आदि सहयोग किया।