-0.6 C
New York
February 10, 2025
BBC LIVE
राज्य

मोटर सायकिल चोरी कर,बेचने के फिराक में घुम रहे,आरोपी चोर को सिहावा पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर पवन साहू

आरोपी से चोरी गई मोटर सायकिल जप्त कर,आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि०के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही

संक्षिप्त विवरण दिनांक 16.01.2024 को प्रार्थी बिसम्भर मरकाम अपने मोटर सायकल क्र० CG-05-W-1522 में गाँव के संकल्प शिविर ग्राम टांगापानी स्कूलपारा बाजार चौक के पास गया हुआ था मोटर सायकिल को रखकर संकल्प शिविर में भाग लेने गया हुआ था वापस आ कर देखा तो मोटर सायकिल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि प्रार्थी के लिखित आवेदन पर दिनांक 18.01.24 को थाना सिहावा में अप०क्र० 12/24 धारा 379 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गयाथा।
जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान पता तलाश किया गया पतासाजी जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति उक्त चोरी हुई मोटर सायकिल को ले कर बिरगुड़ी हर्रापारा में बिक्री करने की फिराक में घुम रहा है की सूचना की तस्दीक व आवश्यक कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंचकर गवाहोंं के समक्ष संदेही को हिरासत में ले कर मेमोरण्डम कथन के आधार पर एक मोटर सायकिल को जप्ती कर मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया है।
नाम आरोपी- महादेव नेताम पिता नारायण नेताम उम्र 34 वर्ष साकिन चमेदा थाना नगरी जिला धमतरी (छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा उनि०उमाकात तिवारी, सउनि०नरेन्द्र कुमार साहू, तुलसी राम मिथलेश आर०टिकेश्वर साहू का विशेष योगदान रहा।

Related posts

अजब प्रेम की गजब कहानी : कुंवारी लड़की को दो बच्चे के पिता से हुआ प्यार,फिर जो हुआ

bbc_live

RAIPUR : सुजीत स्वर्णकार मर्डर केस में न्याय की मांग

bbc_live

‘अत्याचार के खिलाफ उठने लगी आवाज’: बांग्लादेशी हिन्दुओं के लिए कनाडा में विरोध प्रदर्शन शुरू, भारत की सीमा पर इकट्ठा हुए पीड़ितों को लगातार समझा रही BSF

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!