26.2 C
New York
September 20, 2024
BBC LIVE
राज्य

छत्तीसगढ़ समेत 15 राज्यों में राज्यसभा चुनाव तारीखों का ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग

रायपुर। भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने राज्यसभा चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग के मुताबिक, 27 फरवरी को 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें छत्तीसगढ़ की एक सीट पर भी चुनाव होगा। बता दें कि राज्य में 5 राज्यसभा सीटें हैं। जिसमें सांसद सरोज पाण्डेय का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म हो रहा है।

छत्तीसगढ़ के साथ उत्तर प्रदेश की 10, बिहार की 6 सीट, गुजरात-कर्नाटक की 4-4, महाराष्ट्र की 6, पश्चिम बंगाल-मध्य प्रदेश की 5-5, राजस्थान- 3, ओडिशा 3, तेलंगाना-आंध्र प्रदेश की 3-3, हरियाणा- 1, हिमाचल प्रदेश-1, उत्तराखंड की 1 सीट पर चुनाव होना है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 8 फरवरी को जारी होगी। उम्मीदवार 15 फरवरी तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी। नामांकन वापस 20 फरवरी तक और मतदान 27 फरवरी को शाम 4 बजे तक होगा।

Related posts

कांग्रेसी नारी न्याय की बात करते हैं, लेकिन उसकी कथनी और करनी में फर्क है : सीएम साय

bbc_live

महानदी नाव हादसे में जान गवाने वाले लोगों का किया गया अंतिम संस्कार…गांव में पसरा मातम

bbc_live

500 वर्षों बाद रामलला के मंदिर प्रवेश से झूम उठे भक्त, खुशी में 800 किमी दूर चंदखुरी पहुंचे, दो सोने के मुकुट किए दान

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!