26.5 C
New York
July 27, 2024
BBC LIVE
राज्य

छत्तीसगढ़ समेत 15 राज्यों में राज्यसभा चुनाव तारीखों का ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग

रायपुर। भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने राज्यसभा चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग के मुताबिक, 27 फरवरी को 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें छत्तीसगढ़ की एक सीट पर भी चुनाव होगा। बता दें कि राज्य में 5 राज्यसभा सीटें हैं। जिसमें सांसद सरोज पाण्डेय का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म हो रहा है।

छत्तीसगढ़ के साथ उत्तर प्रदेश की 10, बिहार की 6 सीट, गुजरात-कर्नाटक की 4-4, महाराष्ट्र की 6, पश्चिम बंगाल-मध्य प्रदेश की 5-5, राजस्थान- 3, ओडिशा 3, तेलंगाना-आंध्र प्रदेश की 3-3, हरियाणा- 1, हिमाचल प्रदेश-1, उत्तराखंड की 1 सीट पर चुनाव होना है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 8 फरवरी को जारी होगी। उम्मीदवार 15 फरवरी तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी। नामांकन वापस 20 फरवरी तक और मतदान 27 फरवरी को शाम 4 बजे तक होगा।

Related posts

अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहे आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद एवं सायबर टीम द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही….आरोपी से 50 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 5500/- रुपये किया गया जप्त

bbc_live

कोरबा में भाजपा पर जमकर बरसी प्रियंका गांधी, कहा- भाजपा भ्रष्ट और मुद्दों पर रहने वालों को देती है बढ़ावा

bbc_live

दुर्ग-हटिया रूट पर सफर करने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!