बिहार में लंबी उथल-पुथल के बाद एक बार फिर से एनडीए सरकार की वापसी हो चुकी है, लेकिन सियासी ड्रामा अभी शायद बाकी है. बीजेपी की मदद से 9वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार के लिए सबसे बड़ी परीक्षा पास करनी अभी बाकी है. 12 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार को फ्लोर टेस्ट पास करना है. फ्लोर टेस्ट को लेकर हर एक की निगाहें विधानसभा के अंकगणित पर हैं. एनडीए सरकार बड़ी आसानी से बहुमत हासिल करने का दावा कर रही है, तो वहीं विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार से हिसाब चुकता करने की तैयारी है. इस बीच कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी को बड़ा ऑफर दिया गया है.