BBC LIVE
राज्य

बीएसपी का हेल्थ इंस्पेक्टर घूस लेते गिरफ्तार, सीबीआई ने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

भिलाई। सीबीआई ने घूस लेते एक हेल्थ इंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़ा है। हेल्थ इंस्पेक्टर का नाम शमशुल जमा है। पीड़ित की शिकायत के बाद सीबीआई की टीम ने एक्शन लेते हुए हेल्थ इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भिलाई स्टील प्लांट का है। जानकारी के अनुसार, बीएसपी के जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ शमशुल जमा बीएसपी टाउनशिप में मकान अलार्टमेंट के नाम पर पीड़ित से पैसों की मांग की थी। घूस की रकम को लेकर वह पीड़ित को बार-बार परेशान कर रहा था। जिससे तंग आकर पीड़ित ने सीबीआई में उसकी शिकायत की। जिसपर सीबीआई ने जांच की, तो मामला सही निकला। जिसके बाद सीबीआई ने हेल्थ इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाई। पीड़ित ने आज हेल्थ इंस्पेक्टर के पास जाकर उसके द्वारा मांगी गई रकम दी। पीड़ित के पैसे देते ही सादे कपड़ें में तैनात सीबीआई की टीम ने आरोपी हेल्थ इंस्पेक्टर को रंगे हाथ दबोच लिया। बहरहाल सीबीआई की टीम जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर से पूछताछ कर रही है।

Related posts

ITI के ट्रेनिंग अफसरों को मिली राहत, हाईकोर्ट ने कहा – नौकरी से निकालने का आदेश अवैधानिक

bbc_live

राज्य स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ विजन 2047 जनता को किया जाएगा समर्पित

bbc_live

डीएसपी. ट्रैफिक द्वारा मानवता का परिचय देते हुए अर्जुनी चौक के पास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार हेतु पहुंचाया गया अस्पताल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!