रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कई सालों से मेट्रो ट्रेन को लेकर चर्चा चल रही है। ऐसे में प्रदेश की नई भाजपा सरकार मेट्रो प्रोजेक्ट को धरातल में उतारने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में मंत्री ओपी चौधरी ने NRDA अफसर की पहली बैठक में अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट का जिक्र किया। साथ ही ओपी चौधरी के निर्देश पर अधिकारी मेट्रो रेल सेवा प्रोजेक्ट की तैयारियों में जुट गए है।
जानकारी के अनुसार मेट्रो ट्रेन रायपुर से दुर्ग के बीच चलाने की बात की जा रही थी। लेकिन मंत्री ओपी चाह रहे है की मेट्रो रायपुर से राजनांदगांव तक चले। क्योंकि राजनांदगांव,दुर्ग और भिलाई के रोजाना हजारों लोग रायपुर आते-जाते है। ऐसे में लोगों के समय में बचत होगी और उन्हें घर आने-जाने में आसानी होगी।
NRDA के अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो रेल दो तरह की होती है। पहली लाइट मेट्रो इसकी लागत लगभग 120 करोड़ प्रति किलोमीटर आता है और दूसरी ट्रेडिशनल यानी नॉर्मल मेट्रो इस पर लगभग 220 करोड़ प्रति किलोमीटर का खर्च आता है। अभी इस पर मंथन किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में लाइट मेट्रो चलाई जाए या ट्रेडिशनल मेट्रो।