रायपुर। विष्णुदेव साय की सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था दुरुस्त करने आज यानि 10 फ़रवरी को पहला एसपी, आईजी कॉन्फ़्रेंस(IG-SP Conference) हो रहा है। नया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में सभी एसपी, आईजी को पहुंच चुके हैं। सुबह नौ बजे से CM साय और गृह मंत्री विजय शर्मा की अगुवाई में यह कॉन्फ़्रेंस शुरु हो चुकी है। इसका एजेंडा क्राइम और नशा है। बता दें कि, इस कॉन्फ़्रेंस में हिस्सा लेने प्रदेश के सभी छह पुलिस रेंज और 33 ज़िले के एसपी रायपुर आए हुए हैं।
6वें नंबर पर था छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ रहे हैं। दुष्कर्म, हत्या, लूट जैसे मामलों में छत्तीसगढ़ देश के टॉप 10 राज्यों की श्रेणी में है। बीते सालों की बात करें तो छत्तीसगढ़ का स्थान 6वें नंबर पर हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था में कसावट लाने के लिए सीएम साय अपराधों की समीक्षा करेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए क्या प्रयास किए जा सकते हैं इस पर भी विस्तार से चर्चा होगी।
इन मुद्दों पर खास चर्चा
बैठक के दौरान (IG-SP Conference) नक्सल ऑपरेशन, कानून व्यवस्था, नशा, साइबर क्राइम, लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था, अवैध शराब तस्करी, महिला सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।