8.7 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

Hero Maverick: रॉयल एनफील्ड की बादशाहत ख़त्म करने आ रही ‘मेवरिक’, लुक और ताकत में नहीं कोई मुकाबला

नई दिल्ली। हीरो मोटरकॉर्प (Hero MotorCorp) जल्द ही अपनी नई मोटरसाइकिल मेवरिक 400 (Hero Maverick 440) को लांच करने जा रही है। इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield), हार्ले डेविडसन एक्स400 समेत अन्य बाइक से होने वाला है। इसे होंडा सीबी 350 और जावा 350 से भी टक्कर मिलेगी। इस बाइक को 440cc के एयर कूल्ड 2वॉल्व सिंगल सिलिंडर टॉर्कएक्स इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 27 बीएचपी की पावर और 36 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा।

लुक सबसे धांसू

हीरो की मेवरिक 400 का दमदार लुक उसे अपने प्रतिद्वंदियों से आगे रखेगा। मेवरिक’ के लुक सबसे मॉडर्न हैं। अभी तक मेवरिक सड़कों पर नहीं उतरी है लेकिन इसकी फिट और फिनिश के बारे में आश्वस्त हुआ जा सकता है क्योंकि यह हीरो का प्रॉडक्ट है। यह बाइक लॉन्च हुई हार्ले-डेविडसन X440 जैसी ही होगी। हालांकि, डिजाइन पूरी तरह से नया होगा और कंपनी इसे X440 से अलग बनाने के लिए इसमें कई बदलाव भी करेगी।

मिलेगा दमदार इंजन

हीरो की मेवरिक में दमदार इंजन मिलेगा। जो 440 सीसी का एअर कूल्ड इंजन 38 एनएम टॉर्क पर 27 एचपी की ताकत देगा। वही रॉयल एनफील्ड और होंडा सीबी 350 के इंजन 20 एचपी की ही ताकत रखते हैं और इनमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।

मिलेंगे कमाल के फीचर

हीरो की मेवरिक में शानदार लुक्स, दमदार इंजन के साथ काम्ल के फीचर भी मिलेंगे। इसमें मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी स्लॉट, ईर्द-गिर्द एलईडी लाइटिंग मिलेगी। सभी बाइक में एबीएस स्टैंडर्ड है लेकिन क्लासिक और हंटर 350 में सिंगल चैनल एबीएस वैरिएंट मिलेगा।

Related posts

Sanjiv Khanna हो सकते हैं सु्प्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायधीश, CJI चंद्रचू़ड ने भेजा केंद्र को प्रस्ताव

bbc_live

हसदेव एरिया के झगराखाण्ड में पर्सनल विभाग के अधिकारी ने बेच दिए 200 से ज्यादा सरकारी आवास और प्राईवेट व्यक्तियों से करवा दिया कब्जा?-विजिलेन्स सीबीआई आखिर चूप क्यों

bbcliveadmin

Daily Horoscope : 7 राशि वालों को होगा धनलाभ तो इनको रहना होगा सावधान, जानें कैसा रहेगा आज का दिन मंगलवार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!