BBC LIVE
राज्य

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध थाना धमतरी द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही

पवन साहू

सिहावा चौक धमतरी के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते आरोपी से 09 पौवा देशी प्लेन शराब,20 पौवा देशी मशाला किमती 2200/- रुपये एवं बिक्री रकम 720/- रूपये जुमला 2920/- रुपये जप्त कर धमतरी पुलिस ने किया वैधानिक कार्यवाही
आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में डीएसपी. सुश्री नेहा पवार के नेतृत्व में थाना कोतवाली द्वारा सिहावा चौक के सोनी पान ठेला के पास में अवैध रुप से शराब बिक्री किये जाने की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा टीम भेजकर रेड कि कार्यवाही कि गई।
जहां सिहावा चौक,सोनी पान ठेला के पास राम ध्रुव नाम का व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा था हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के समक्ष आरोपी राम ध्रुव पिता स्व. सोनार ध्रुव के पास से 09 पौवा देशी प्लेन,20 पौवा देशी मशाला शराब प्रत्येक में 180 ML 5.220 बल्क लीटर किमती 2200/- रूपये बिक्री रकम 720/- रूपये जुमला 2920/-रूपये गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
आरोपी: 01 राम ध्रुव पिता सोनार ध्रुव उम्र 38 वर्ष,साकिन गर्ल्स कॉलेज के पीछे सिहावा चौक,मकेश्वर वार्ड धमतरी, जिला धमतरी (छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धमतरी निरी.ब्रिजेश तिवारी,सउनि.संतोषी नेताम,आर.किशोर देशमुख,गोपाल चंद्राकर, राजेश भुआर्य का विशेष योगदान रहा।

Related posts

सावन के पवित्र महीने में उज्जैन का महाकाल मंदिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में होगा शामिल, 1,500 शिव भक्त बजाएंगे डमरू

bbc_live

खोंगापानी के चौक चौराहो और नालियों में कीटाणुनाशक दवाईयों का छिड़काव जरूरी- जगदीश मधुकर

bbc_live

भारत के हासिल की एक और उपलब्धि, अपना पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट RHUMI- 1 किया लांच

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!