-8 C
New York
January 21, 2025
BBC LIVE
राज्य

छत्तीसगढ़ – पिता ने की बेटी की हत्या…वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान..!!

तमनार. तमनार थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने की बेटी की हत्या कर दी. पिता ने अपनी बेटी को चारपाई के पाटी से मारकर मौत के घाट उतारा है. यह घटना बीती रात धौराभाठा के कंवर पारा मोहल्ले में की है. तमनार पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुटी है.

मृतिका का नाम बाहरतीन राठिया उर्फ नोनो उम्र 21 वर्ष बताया जा रहा है. उसके पिता श्याम कुमार राठिया ने बीती रात अपनी बेटी को मोबाइल से बात करता देख गुस्से में आकर चारपाई के पाटी से सिर पर वार कर बेटी को मौत की नींद सुला दी.ग्रामीणों ने बताया कि, बाहरतीन राठिया अपने चाचा के साथ घर पर रहती थी और उसके पिता बाहर रहकर आसपास के गांव में ड्राइवर का काम करता था. वह बीते 15 दिनों से घर पर आकर रह रहा था. तभी बीती रात मृतिका मोबाइल में किसी से बात कर रही थी, जिसे उसके पिता ने बात करने से रोका. इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई, फिर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया और पिता ने आओ देखा ना ताओ और सीधे खाट के पाटी से बेटी के सिर पर दे मारा. सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Related posts

एसीबी की जाल में फंसा प्रधान आरक्षक, भिलाई में अधिकारीयों ने र‍िश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

bbc_live

CG News: आईपीएस जीपी सिंह ने PHQ में दी ज्वाइनिंग

bbc_live

ओवरटेक करते समय बाइक सवार तीन युवक बस से टकराए…दो की मौके पर ही मौत…एक ने रास्ते में तोड़ा दम

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!