16.2 C
New York
May 15, 2024
BBC LIVE
राज्य

हटकेश्वर वार्ड धमतरी में गांजा बेच रहे आरोपिया को धमतरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

पवन साहू

 

आरोपिया के कब्जे से 02 किलो 146 ग्राम गांजा कीमती 11030/- रूपये बिक्री रकम 300/-रुपये, जुमला-11330/- रूपये किया गया जप्त

पुलिस अधीक्षक द्वारा गांजा एवं अवैध शराब एवं अवैध कारोबार को रोकने एवं कार्यवाही करने के दिये हैं सख्त निर्देश
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब, गांजा एवं संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं।
जिस पर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध शराब एवं अवैध कारोबारियों पर सतत् नजर रखी जा रही है।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी धमतरी को दिनांक 14.02.24 को मुखबीर से सुचना मिली कि शासकीय स्कूल के पास हटकेश्वर वार्ड में आरोपिया द्वारा मादक पदार्थ जैसे गांजा बिक्री करने कि सूचना पर,धमतरी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए सूचना के आधार पर रेड कि कार्यवाही कर संदेही को गांजा बिक्री करते रंगे हाथ गवाहों के समक्ष पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछा गया जो अपना नाम दुर्गेश्वरी साहू पति मुकेश साहू उम्र 23 वर्ष, साकिन शासकीय स्कूल के पास हटकेश्वर वार्ड धमतरी के पास से एक खाखी कलर में बंधी पैकेट में मादक पदार्थ को उपस्थित गवाहों को तस्दीक कराया गया जो मनोउत्तेजक मादक पदार्थ जैसे गांजा का होना प्रतीत होने से आरोपी द्वारा मादक पदार्थ जैसे गांजा को रखने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज पेश नही करने पर कुल वजनी 02 किलो 146 ग्राम का होना पाया गया जो किमती लगभग 11030/- रूपये का है एवं बिक्री रकम 300/- रूपये जुमला 11330/- रुपये सील बंद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया जो आरोपी के इस कृत्य को अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का होना पाये जाने से
आरोपी: दुर्गेश्वरी साहू पति मुकेश साहू उम्र 23 वर्ष, साकिन शासकीय स्कूल के पास हटकेश्वर वार्ड धमतरी,
जिला धमतरी,(छ.ग.)
को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में
थाना प्रभारी निरी.ब्रिजेश तिवारी,सउनि.संतोषी नेताम,अनिल यदु आर.गणेश नेताम, मआर.जागृति,हेमलता मरकाम,गोदावरी ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

Related posts

SSP ने लिए एक्शन : जवान ने सर्विस राइफल से की ताबड़तोड़ फायरिंग…स्थानीय लोग दहशत में

bbc_live

भीषण गर्मी के बीच भारी बारिश के आसार, जानें कहां हो सकती है बारिश

bbc_live

डीएसपी. ट्रैफिक द्वारा मानवता का परिचय देते हुए अर्जुनी चौक के पास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार हेतु पहुंचाया गया अस्पताल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!