3.3 C
New York
November 23, 2024
BBC LIVE
राज्य

ग्राम अंवरी के मोबाइल शॉप में चोरी करने वाले मोबाइल चोर को बिरेझर पुलिस ने किया चंद घंटे में गिरफ्तार

पवन साहू

आरोपियों ने चार नग कीपैड मोबाईल कीमती4800/- रु. एक नग रेडमी एन्ड्राईड मोबाईल कीमती 2000/- रु. तथा 31000/- रु० नगदी रकम कुल 37800/- जुमला रुपए का किये थे चोरी
संक्षिप्त विवरण दिनांक 13-02-24 को प्रार्थी कृष्णकांत साहु पिता गजाधर साहु निवासी अवंरी चौकी बिरेझर थाना कुरुद जिला धमतरी ने चौकी बिरेझर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.02.2023 के रात्रि करीबन 08:30 बजे से दिनांक 12.02.2024 के सुबह 08:00 बजे के बीच मे ग्राम अवरी में स्थित इनके मोबाईल दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर दुकान मे रखे चार नग माइक्रोमैक्स कीपैड मोबाईल कीमती 4800/- रु. एक नग रेडमी एन्ड्राईड मोबाईल कीमती 2000/- रु. तथा 31000/- रु० नगदी रकम कुल 37800/- रु० कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी बिरेझर थाना कुरुद मे अप०कं० 92/24 धारा 457,380 भादवि. कायम किया गया।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिलने पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे,
जिस पर चौकी प्रभारी बिरेझर द्वारा अज्ञात आरोपी व माल मशरुका के अज्ञात आरोपियों के पता तलाश किया जा रहा था।
रिपोर्ट के चंद घंटो बाद मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम अंवरी बाजार मे दो संदिग्ध व्यक्ति मोबाईल बेचने ग्राहक तलाश रहे है।
मुखबिर से सूचना मिलते हि चौकी बिरेझर पुलिस स्टॉफ तत्काल ग्राम अंवरी बाजार रवाना हुए जहाँ पर दो व्यक्ति मोबाईल बेचने के लिये ग्राहक तलाश करते हुए मिले।
उक्त दोनो व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ करने पर दोनो व्यक्तियो ने अपना नाम सूरज चंदेल पिता भूपेश चंदेल उम्र 21 वर्ष व ऋतुराम टंडन पिता द्वारिका टंडन उम्र 18 वर्ष 05 माह दोनो निवासी अंवरी चौकी बिरेझर के रहने वाले बताये।
दोनो व्यक्तियो से उक्त मोबाईल के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर ग्राम अवरी के मोबाईल दुकान में चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियो से चोरी गये मोबाईल 05 नग मोबाईल तथा 6000/- रु. नगदी रकम को बरामद कर दिनांक 14.02.24 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नाम आरोपीगण
01. सूरज चंदेल पिता भूपेश चंदेल उम्र 21 वर्ष
02. ऋतुराम टंडन पिता द्वारिका टंडन उम्र 18 वर्ष 05 माह दोनो निवासी ग्राम अंवरी चौकी बिरेझर थाना कुरुद जिला धमतरी
सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिरेझर निरीक्षक शोभा मंडावी, सउनि. जगदीश सोनवानी, प्रआर. दारा चन्द्राकर, आरक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर का सराहनीय योगदान रहा ।

Related posts

सामाजिक दायित्व को बड़ी गंभीरता से निभा रहा सदभावना सर्व वैश्य समाज…

bbc_live

इन बातों का रखें ध्यान : बस कर लें ये काम…नये की तरह चलेगा आपका पुराना स्मार्टफोन

bbc_live

छत्तीसगढ़ को अयोध्या तक मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी, नए राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रस्ताव

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!