IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 पर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस लीग के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. 26 मई को आईपीएल 2024का फाइनल खेला जाएगा, लेकिन अभी तक इसका पूरा शेड्यूल सामने नहीं आया है. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस बार चेपॉक में आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भी होगी.
आईपीएल के अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने अपने बयान में साफ कर दिया है कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को चेन्नई में होगी. सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने भी साफ कर दिया है कि ओपनिंग मैच से पहले ओपनिंग रेसेमनी होगी, सीएसके पिछली बार की चैंपियन है, इसलिए चेपॉक में लीग का उद्घाटन होगा.
कब आएगा आईपीएल 2024 का शेड्यूल
आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल 22 फरवरी शाम 5 बजे आएगा. जिसका लाइव प्रसारण जियो सिनेमा पर होगा. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रनर्स अप गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा.
IPL की सबसे सफल टीम कौन है?
आईपीएल का आगाज 2008 में हुआ था. इस लीग में अब तक 16 सीजन हो चुके हैं. सबसे सफल टीमों की लिस्ट में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. इन दोनों टीमों ने 5-5 बार खिताब जीता है. केकेआर 2 बार की चैंपियन है. राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस ने 1-1 बार ट्रॉफी जीती है.