BBC LIVE
राष्ट्रीय

Gold Price Update: लगातार चौथे दिन महंगा हुआ सोना, जानें 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव

Gold Price Update: शादी ब्याह के सीजन में सोना खरीदारों को पिछले चार कारोबारी दिनों से महंगाई का झटका लगता आ रहा है. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना जहां महंगा हुआ, वहीं चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को सोना 119 रुपये महंगा तो चांदी में  190 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती हुई.

लगातार चौथे दिन महंगा हुआ सोना

पिछले चार कारोबारी दिनों से सोने के दामों में तेजी का दौर जारी है. बुधवार को 24 कैरेट सोना 119 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ. इसके बाद सोना चढ़कर  62,258 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 402 रुपये मजबूती के साथ 62,139 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

चांदी की चमक हुई फीकी

बुधवार को भी सोने के उलट चांदी की कीमत में नरमी दर्ज की गई. बुधवार को चांदी 190 रुपये सस्ता होकर 70,708 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को भी चांदी की कीमत में नरमी दर्ज की गई थी. मंगलवार को चांदी 402 रुपये की गिरावट के साथ 70,898 रु. प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट 

इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 62,258 रुपये, 23 कैरेट 62,009 रुपये, 22 कैरेट वाला 57,028 रुपये, 18 कैरेट वाला 46,694 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 36,421 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट टैक्स के  बिना होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.

ऑल टाइम हाई रेट से सोना 1,300 रुपये तो चांदी 6,200 रुपये से ज्यादा सस्ती

इस गिरावट के बाद बुधवार सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 1,344 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर बंद हुआ. दरअसल सोने का अब तक का सबसे उच्चतम दाम 63,602 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो उसने 2 जनवरी को 2024 को बनाया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम दाम से 6,226 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर थी. चांदी का अबतक का सबसे उच्चतम भाव 76,934 रुपये प्रति किलो है जो उसने 30 नवंबर 2023 को बनाया था.

Related posts

Big Breaking : जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा, बने रहेंगे भाजपा अध्यक्ष…

bbc_live

Paris Olympics Day 6 Live: स्वप्निल ने शूटिंग में भारत को दिलाया तीसरा पदक, निकहत और प्रवीण हारकर बाहर

bbc_live

चलती सेंट्रो कार में लगी आग…जिंदा जलकर कंकाल हो गए 4 लोग

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!