17.5 C
New York
November 6, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

March 2024 Bank Holiday: मार्च में लंबी है बैंक छुट्टियों की लिस्ट, जल्दी निपटा ले अपने जरुरी काम

नई दिल्ली। आजकल बैंक का हर काम ऑनलाइन हो जाता है। लेकिन किसी न किसी कान के लिए बक जाना ही पड़ता है। लेकिन कई बार हम बैंक जाते है और पता चलता है कि, बैंक की आज छुट्टी है। ऐसे में हमारा काम अटक जाता है। फरबरी का महीना ख़त्म होने को है और मार्च आने वाला है। ऐसे में आप जब भी बैंक जाएं, तो आपको पहले पता होना चाहिए कि आज बैंक खुला है या बंद है। मार्च में कितने दिन बैंक बंद रहेगा। मार्च में बैंकों की कब-कब छुट्टियां होंगी। चलिए हम आपको बताते है। मार्च महीने में महाशिवरात्रि, रमजान और होली समेत त्यौहार के चलते कई दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके आलावा रविवार और गुड़ फ्राइडे व सेकंड सैटरडे के चलते भी बैंक की छुट्टिया रहेगी।

मार्च में बैंको की छुट्टियां

03 मार्च 2024: रविवार को भी साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

8 मार्च 2024- महा शिवरात्रि/शिवरात्रि होने की वजह से बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।

9 मार्च को दूसरा शनिवार पड़ रहा है। 10 मार्च को रविवार की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी।

12 मार्च 2024 रमजान प्रारंभ

17 रविवार की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी।

23 मार्च 2024 शनिवार को भगत सिंह शहीदी दिवस रहेगा, ऐसे में कई राज्य में छुट्टी रहेगी।

24 मार्च को होलिका दहन के साथ रविवार है जिसकी वजह से बैंको में छुट्टी रहेगी।

25 मार्च 2024 को होली का त्योहार है, ऐसे में राजपत्रित अवकाश है।

29 मार्च 2024 शुक्रवार गुड फ्राइडे राजपत्रित अवकाश है।

31 मार्च को रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

Related posts

moto g04 First Sale: 8 हजार रुपये वाले बजट फोन की पहली सेल आज, 247 रुपये देकर ले आएं घर

bbc_live

Aaj Ka Panchang : आज इन शुभ मुहूर्तों में करें पूजा-पाठ, शिवजी देंगे शुभ फल

bbc_live

दीपावली, छठ पूजा में रेल यात्रियों मिलेगा कंफर्म टिकट, रेलवे ने ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच व स्पेशल ट्रेन की शुरू, देखिये ट्रेनों की लिस्ट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!