26.5 C
New York
July 27, 2024
BBC LIVE
राज्य

महंगाई पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

पवन साहू

देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसीयो के द्वारा स्थानीय गोलबाजार में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सब्जियों की खरीदी कर बढ़ती महंगाई के खिलाफ आमजनों के साथ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियो ने महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेसियों ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की विफलताओं एवं गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी हैं, खाद्य पदार्थ, सब्जियों, पेट्रोल डीजल, एलपीजी की कीमतों में बेतहाशा वृध्दि पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि देश में तेजी से महंगाई बढ़ रही है और जरूरी चीजों के दाम दोगुना हो गये हैं। एक आम भारतीय के लिए अपने घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। उसे अपने रोजाना के खर्च के लिए बहुत जद्दोजहद करनी पड़ रही है। महापौर विजय देवांगन ने कहा कि मोदी सरकार देश में बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम रही है, जिससे देश की जनता में मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। सरकार के नेता कह रहे हैं कि देश में महंगाई नहीं है, लेकिन आज देश का हर आदमी महंगाई से परेशान नजर आ रहा है। केंद्र सरकार को आमजन को राहत देते हुए देश में महंगाई पर लगाम लगानी चाहिए। पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बड़ा रही है। ऐसे में आम आदमी 10-15 हजार की सैलरी में अपना घर कैसे चला सकता है? बजट कैसे मैनेज कर सकता है? आम आदमी महंगाई का दर्द झेल रहा है. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन लालवानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद दोषी, रामनाथ यादव, पार्षद राजेश पांडये, जिला महामंत्री आशीष थिटे, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री आशुतोष खरे, राकेश मोर्य, तारिक रज़ा कादरी, युवा कांग्रेस महासचिव गीतराम सिन्हा, विशु देवांगन, देवेंद्र देवांगन, देवांगन, शास्त्री सोनवानी, समीना खान, गणेश्वरी कामड़े, रमेश देवांगन, कुशल देवांगन, मिथलेश साहू, सूरज पासवान, पवन यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related posts

छपाक – इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन की ओर से फाइन आर्ट ग्रैंड शो का हुआ भव्य आयोजन

bbc_live

नीट परीक्षा प्रश्नपत्र मामला : अभ्यर्थियों की याचिका परहाईकोर्ट ने की सुनवाई, एनटीए से मांगा जवाब

bbc_live

CM साय का आज बालोद दौरा, डौंडीलोहारा में आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!