9.8 C
New York
November 25, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

निः शुल्क मेडिकल कैम्प (स्वास्थ्य शिविर) का आयोजन

 

रायपुर । एकता जन विकास समिति के तत्वावधान में दिनांक 13-10-2024 रविवार को , सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री मोेहम्मद अयाज़ एवं उनकी सहयोगी मेडिकल यूनिट के द्वारा, वार्ड तात्यापारा, मोमिनपारा हैदरी मस्जिद के सामने निः शुल्क मेडिकल कैम्प (स्वास्थ्य शिविर) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसमें रायपुर शहर के अनुभवी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं जनता को दी इस शिविर में डॉ. सतीश सूर्यवंशी (डी.एम.कॉर्डीयोलॉजि), डॉ. प्रज्ञा सूर्यवंशी (एम.डी., ओ.बी.एस. आर्ट डिप्लोमा जर्मनी), डॉ. संजय अग्रवाल (डी.एम. गैस्ट्रोलॉजिस्ट), डॉ. सौरभ खरे (डी.एन.बी.आर्थो), डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. सैफूद्दीन(आई स्पेशलिस्ट),

डॉ. संगीता चन्द्रा (बी.डी.एस. एवं कॉस्मेटोलोजिस्ट), डॉ. अनम फातिमा (एम.बी.बी.एस.) एवं डॉ. ज़हरा काज़मी (बी.एच.एम.एस.) द्वारा सभी धर्मो के लोगों को चिकित्स परीक्षण किया एवं चिकित्सा के दौरान स्वास्थ्य संबंधित परामर्श भी लोगों की दिया गया तथा स्वास्थ्य संबंधित दवाईयों का भी निःशुल्क वितरण किया गया था। शिविर में समिति द्वारा 250 लोगों का पंजीयन किया गया।

 

उपस्थित सभी डॉक्टरों को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मान किया गया। एवं उनके सहयोगी दल को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया शिविर में समिति के अध्यक्ष श्री हैदर अली, श्री अजादार हुसैन (सचिव), श्री मोहम्मद इक्तेदार हैदरी (कोषाध्यक्ष), श्री मोहम्मद ज़हीर (उपाध्यक्ष), श्री शारिक हैदरी (संयुक्त सचिव) तथा सभी कार्यकारी सदस्य श्री गौहर अली, श्री हैदर अली, श्री आदिल असगर हैदरी, श्री मोहम्मद जीवेक़ार हैदरी, श्री साहिल हुसैन, श्री अम्मार हैदर, श्री रिजवान हैदर, श्री मोहम्मद नवाजीश, श्री एजाज हुसैन, श्री इम्तियाज हुसैन एवं श्री मोहम्मद शबीब इस सफल आयोजन में अपना सहयोग एवं पूर्ण योगदान दिया।

महोदय आपसे निवेदन है कि अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करने का आप से सहयोग एवं अनुरोध है।

 

 

Related posts

CG NEWS: सिमगा नगर पालिका गठित, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना

bbc_live

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बिलासपुर आगमन का विरोध कर काला झंडा दिखाने से रोकने पहुंचे तहसीलदार गरिमा ठाकुर

bbc_live

एस आर प्रा लि उरला द्वारा बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देकर सभी चल अचल संपत्ति पर कब्जा

bbcliveadmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!