3.3 C
New York
November 23, 2024
BBC LIVE
क्राइमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़झारखंडबिहारमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रराष्ट्रीय

भगवत गीता पर हाथ रखकर ली सांसद की शपथ, भारतीय मूल की बेटी शिवानी राजा ने ब्रिटेन की संसद में कर दिया कमाल

दिल्ली। ब्रिटेन में 14 सालों बाद लेबर पार्टी की सरकार बनी है। वहीं, इस बार भारतीय मूल के 29 सांसदों को आम चुनाव में जीत मिली। लेबर पार्टी के 19 भारतीय सांसद चुनकर हाउस ऑफ कॉमंस जाएंगे। वहीं, कंजरवेटिव पार्टी से 7 भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत हासिल की है।

इन भारतीय मूल की सांसदों में से एक भारत के गुजराती मूल की उम्मीदवार शिवानी राजा ने लीसेस्टर ईस्ट सीट से जीत हासिल की है। हाउस ऑफ कॉमंस में शपथ ग्रहण के दौरान शिवानी राजा के हाथों में गीता की किताब थी। उन्होंने गीता की किताब को अपने हाथ में रखकर सांसद की शपथ ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

मुझे गीता पर हाथ रख कर शपथ लेने में गर्व है: शिवानी राजा
शपथ ग्रहण समारोह के बाद शिवाना राजा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,”लीसेस्टर ईस्ट का प्रतिनिधित्व करने के लिए आज सांसद में शपथ लेना सम्मान की बात है। मुझे गीता पर महामहिम राजा चार्ल्स के प्रति अपनी निष्ठा की शपथ लेने पर वास्तव में गर्व है।”

कौन हैं शिवाना राजा
ब्रिटेन में भारतीय समुदायों के बीच शिवानी राजा की काफी लोकप्रिय हैं। कंजरवेटिव उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने 14,526 वोट हासिल किए और लेबर उम्मीदवार राजेश अग्रवाल से 4,426 वोटों से हराया। शिवानी राजा का जन्म भी लीजेस्टर में हुआ है।

उन्होंने हेरिक प्राइमरी, सोअर वैली कॉलेज, विगेस्टन और क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय कॉलेज से पढ़ाई की। वो गुजराती मूल की हैं और उनका परिवार दीव से ताल्लुक रखता है। चुनाव के दौरान उन्होंने ब्रिटेन में गुजरात खासकर दीव के रहने वाले लोगों को लुभाने की खूब कोशिश की।

Related posts

एनडीए में हुआ सीटों का बंटवारा; भाजपा 17-जदयू 16 पर लड़ेगी

bbc_live

विवादों में घिरती जा रही राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा,भारत विरोधी सांसद इल्हान उमर से की मुलाकात तो हो गया बवाल, बीजेपी हमलावर

bbc_live

अमित शाह पर झूठे आरोप से भड़का भारत, कनाडा के हाईकमिश्नर को किया तलब

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!