इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर आई है, जहां दिल्ली से इंदौर आने वाली फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है। एयरलाइन के प्रबंधन को कुछ लोगों की ओर से फ्लाइट में बम होने की धमकी वाला ईमेल मिला है। इंदौर पहुंचने पर सीआईएसएफ ने विमान की गहन जांच की। साथ ही एयरपोर्ट पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मैसेज भेजने वाले की तलाश कर रही है पुलिस
बता दें कि, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड ने विमान के अंदर जांच की। हालांकि, अभी तक इस धमकी से संबंधित कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामान नहीं मिला है। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक, इस मामले को अफवाह माना जा रहा है और सोशल मीडिया के जरिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को मैसेज भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल आईपी एड्रेस के जरिए इस व्यक्ति की तलाश कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी को पहले भी इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं।