दिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

‘बटेंगे तो कटेंगे Vs डरोगे तो मरोगे’, बीजेपी या कांग्रेस, महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव में किसका बुलंद होगा नारा, किसे करना होगा किनारा?

Maharashtra, Jharkhand Assembly Election: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों के बीच स्लोगन वार ने चुनावी माहौल को और भी गरम कर दिया है. बीजेपी और विपक्षी दलों ने अपने-अपने स्लोगन के माध्यम से जनता तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की है. आइए, जानते हैं कि इन नारेबाजी में कौन किस पर भारी पड़ रहा है.

‘बटेंगे तो कटेंगे’: योगी का चुनावी हथियार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्लोगन ‘बटेंगे तो कटेंगे’ महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस नारे को उन्होंने हिंदुओं के बीच एकजुटता की अपील के रूप में पेश किया. योगी ने इसे कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) पर तीखा हमला करने के लिए इस्तेमाल किया.

हालांकि, विपक्षी दलों ने इस नारे को सांप्रदायिक करार दिया और इसे समाज में विभाजन पैदा करने का प्रयास बताया. महाराष्ट्र में इस नारे को लेकर महायुति गठबंधन में भी मतभेद देखने को मिले. एनसीपी के नेता अजीत पवार और बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने इस नारे पर अपनी असहमति जताई.

‘एक है तो सेफ है’: पीएम मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के जवाब में ‘एक है तो सेफ है’ नारे को प्रचारित किया. यह नारा समाज में एकजुटता और सकारात्मकता का संदेश देने के लिए था. पीएम मोदी ने इसे कांग्रेस पर जातिगत राजनीति करने और ओबीसी समुदाय को बांटने के आरोप के जवाब में इस्तेमाल किया.

महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी रैलियों के दौरान पीएम मोदी ने इस नारे के माध्यम से एकजुटता को बढ़ावा देने की बात की. विपक्ष ने इस नारे को लेकर भाजपा पर पलटवार किया, लेकिन पीएम मोदी ने इसे अपनी प्रमुख रणनीति बनाए रखा.

‘डरोगे तो मरोगे’: कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस ने बीजेपी के स्लोगन को चुनौती देते हुए ‘डरोगे तो मरोगे’ नारा दिया. यह नारा राहुल गांधी के ‘डरो मत’ संदेश से प्रेरित था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड में इस नारे के जरिए बीजेपी पर डर का माहौल बनाने और समाज को बांटने का आरोप लगाया.

खड़गे ने योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर हमला करते हुए कहा कि साधुओं का काम समाज को जोड़ना है, न कि विभाजन पैदा करना. हालांकि, कांग्रेस का यह नारा देर से आया और जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने में कमजोर साबित हुआ.

‘रोटी, बेटी और माटी’: झारखंड में बीजेपी की रणनीति

झारखंड में बीजेपी ने ‘रोटी, बेटी और माटी’ नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरकर हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला. इस नारे के जरिए बीजेपी ने रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा और जमीन की रक्षा जैसे मुद्दों को उठाया.

बीजेपी ने आरोप लगाया कि सोरेन सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को समर्थन दे रही है, जिससे आदिवासी समाज को नुकसान हो रहा है. इस नारे ने झारखंड के ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में गहरी पकड़ बनाई.

स्लोगन वार में कौन होगा विजेता?

महाराष्ट्र और झारखंड में चल रहे स्लोगन वार ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. बीजेपी और विपक्षी दल अपने-अपने नारे के जरिए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक है तो सेफ है’ बीजेपी के मुख्य हथियार बने, वहीं विपक्ष ने ‘डरोगे तो मरोगे’ और अन्य नारों से पलटवार किया.

Related posts

नववर्ष पर आस्था का सैलाब : अयोध्या, काशी और मथुरा के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

bbc_live

बांग्लादेश हिंसा : भारत भागने की फिराक में थे पूर्व आईटी मंत्री जुनैद, ढाका एयरपोर्ट से किए गए अरेस्ट

bbc_live

उत्तर प्रदेश के सभी चिड़ियाघर और लॉयन सफारी बर्ड फ्लू के चलते एक हफ्ते के लिए बंद

bbc_live

भाई से शानदार होगी बहन की राजनीतिक पारी…आज शपथ लेंगी प्रियंका गांधी!

bbc_live

हरियाणा का ‘महारण : सभी 90 सीटों पर वोटिंग जारी…भाजपा लगाएगी हैट्रिक या कांग्रेस की होगी वापसी?

bbc_live

खिलौने के लिए झगड़ रही बेटियों के लिए पिता बना काल, एक को पीट-पीटकर की हत्या, दूसरी अस्पताल में भर्ती

bbc_live

गरियाबंद में सांप डंसने से मासूम भाई-बहन की मौत, परिवार में छाया मातम,एक महीने में 13 मामले

bbc_live

Aaj Ka Rashifal: कन्या को रहना होगा सावधान तो वहीं वृश्चिक पर मां लक्ष्मी होंगी मेहरबान, जानें कैसा रहेगा गुरुवार का दिन

bbc_live

Republic Day 2025: देश मना रहा 76वां गणतंत्र दिवस, आसमान में ब्रह्मोस, पिनाका और आकाश मिसाइल की दिखेगी गरज

bbc_live

Aaj ka Panchang : वैष्णव पापांकुशा एकादशी व्रत आज, नोट करें दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त

bbc_live