छत्तीसगढ़

संघर्षों में पली बिटिया ने थामा बैडमिंटन का रैकेट तो मुख्यमंत्री ने दी शाबाशी, कहा- खूब आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

मुख्यमंत्री साय के वीडियो-कॉल से बैडमिंटन प्लेयर रितिका के अरमानों को मिले पंख

मजदूर पिता की बेटी रितिका के जज़्बे को मुख्यमंत्री ने सराहा

छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं को सींच रहे मुख्यमंत्री साय

धमतरी /  धमतरी की रहने वाली मजदूर पिता की बैडमिंटन प्लेयर बेटी रितिका ध्रुव ने कभी नहीं सोचा था कि उसका अपने खेल के प्रति जुनून एक दिन उसे मुख्यमंत्री से रूबरू करवा देगा। आज जब रितिका को मोबाइल पर वीडियो कॉल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का स्नेहमयी चेहरा नजर आया तो उसे विश्वास नहीं हुआ कि उसकी बात प्रदेश की मुखिया से हो रही है।

मुख्यमंत्री साय ने रितिका से बात करते हुए उसके बैडमिंटन के हुनर को सराहा और उसका हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप इसी तरह अपने बैडमिंटन के हुनर को निखारिये। खूब आगे बढ़िये और अपने माता-पिता के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाइये। हम आपके साथ हैं, आपको बैडमिंटन के लिए जो भी सहायता व सुविधाएं चाहिए उसे हम आपको देंगे। मुख्यमंत्री की ये बात सुनकर रितिका का चेहरा खिल उठा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने रितिका से वीडियो-कॉल में बड़ी आत्मीयता से बात की और उसके बैकग्राउंड के विषय में जाना। रितिका ने बताया कि उसके पिता जीवनयापन के लिए मजदूरी का कार्य करते हैं और माता आंगनबाड़ी सहायिका हैं। उसे बचपन से ही बैडमिंटन के खेल में रुचि थी। समय के साथ उसका ये शौक जुनून में बदल गया और वह पूरे तरह से इस खेल के प्रति समर्पित हो गयी। मगर परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि बड़े स्तर के टूर्नामेंट के लिए वह अपने टैलेंट को तराश सके। मुख्यमंत्री ने संघर्षों के बावजूद बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन के लिए रितिका की खूब सराहना की।

मुख्यमंत्री साय को रितिका ने वीडियो कॉल पर बताया कि उसने बंगलुरू में खेलो-इंडिया यूनवर्सिटी लेवल गेम्स और हाल ही में ओडीसा में नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। वह आगे नेशनल-इंटरनेशनल स्तर पर खेलना चाहती है और ओलम्पिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करना चाहती है। मुख्यमंत्री साय ने रितिका से कहा कि आपका ओलम्पिक का सपना भी पूरा होगा। मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ वे राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भी हैं। आपकी तरह छत्तीसगढ़ की बेटियां जो अपने खेल में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, उन्हें सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा।

मुख्यमंत्री को रितिका ने बताया कि वो अभी बीए अंतिम वर्ष में पढ़ाई भी कर रही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने रितिका को खेल के साथ अपनी पढ़ाई भी पूरे मन से करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने बिटिया को खूब आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री से बात कर के रितिका के चेहरे पर खुशी की मुस्कान छा गयी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री साय लगातार प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। उनका प्रयास है कि राज्य में खेल का मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर बनने के साथ-साथ यहां के टैलेंट को आगे बढ़ने का पूरा मौका मिले। इसी क्रम में मुख्यमंत्री साय ने विगत दिनों छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही निशा को किलिमंजारो पर्वत फतह करने कॉल कर पूरी मदद का आश्वासन दिया था। आज जब मुख्यमंत्री ने रितिका के संघर्ष और उसकी बैडमिंटन की प्रतिभा को जाना तो वीडियो कॉल पर बिटिया का हौसला बढ़ाया।

Related posts

केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में भालुमुड़ा-सारडेगा रेल परियोजना को मिली मंजूरी, सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

bbc_live

Aaj Ka Rashifal: वृषभ पर किस्मत होगी मेहरबान तो कर्क को रहना होगा सावधान, राशिफल से जानें कैसा रहेगा आपका मंगलवार

bbc_live

गरीबों के हर जरूरतों को पूरा करेगी सरकार रामू रोहरा… ग्रामपंचायत रांवा मे शेड निर्माण का हुआ भूमिपूजन 

bbc_live

बिलासपुर: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत में नया मोड़, इलाज करने वाला डॉक्टर निकला फर्जी

bbc_live

बस्तर संभाग में क्रेडा सीईओ राजेश सिंह राणा का दौरा, सौर संयंत्रों की गुणवत्ता और उपयोगिता का किया औचक निरीक्षण

bbc_live

Naxalites surrender: सुकमा और बीजापुर में 10 हार्डकोर इनामी न​क्सिलयों ने किया सरेंडर,32 लाख का था इनाम, टेकलगुड़ा घटना में शामिल थे माओवादी

bbc_live

BEO सस्पेंड : शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, बीईओ को किया गया तत्काल प्रभाव से निलंबित, जानिये क्यों हुआ एक्शन

bbc_live

बारिश से बिगड़े हालात,गांव से लेकर पंचायत मुख्यालय तक पहुंचने कीचड़ से लथपथ हुई सड़क

bbc_live

CG : युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले, इलाके में सनसनी, सुसाइड नोट बरामद

bbc_live

छत्तीसगढ़ को IIT भिलाई के विस्तार की सौगात, अब 6,500 से ज़्यादा छात्रों को मिलेगा पढ़ाई का मौका

bbc_live