December 17, 2025 3:25 am

महाकुंभ की व्यवस्था देख अभिभूत हुईं उमा भारती, सीएम योगी को दी बधाई 

प्रयागराज । मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती मकर संक्रांति पर संगम स्नान करेंगी। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ की परंपरा सनातन संस्कृति का वैभव और भारत का दिग्दर्शन है। यहां पर मानव कल्याण के लिए संत तपस्या करते हैं। यह कुम्भनगरी मानव एवं राष्ट्र कल्याण की तपोभूमि है।
उन्होंने कहा कि धर्म-कर्म का काम आस्था से होता है इसलिए बिना प्रोटोकॉल के एक साधारण संत के रूप में मां गंगा की गोद में डुबकी लगाऊंगी। भाजपा महानगर प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि उमा भारती मंगलवार सुबह सरस्वती घाट से चलकर त्रिवेणी संगम के वीआईपी घाट पर मानवता एवं राष्ट्र कल्याण का संकल्प लेते हुए डुबकी लगाएंगी। स्नान के बाद आगे का कार्यक्रम जारी होगा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल (एक्स) पर व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रशासन की जमकर तारीफ की। लिखा कि 1977 से मैंने प्रयागराज के महाकुम्भ में स्नान शुरू किया है। तब से लेकर इस महाकुम्भ तक यहां आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए इतनी अच्छी व्यवस्था, सुरक्षा, सुविधा, प्रशासन एवं पुलिस का अतिविनम्र व्यवहार पहले कभी नहीं देखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करोड़ों भारतवासियों की ओर से मेरा अभिनंदन।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन