9.3 C
New York
November 19, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

प्रदूषण ने बढ़ाई दिल्ली की टेंशन, AQI 500 पार; जानें 10 बड़े अपडेट

Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में में बढ़ते वायु प्रदूषण से हालात बदतर हो गए हैं. वहीं, दिल्ली एनसीआर की एयर क्वालिटी “खतरनाक रूप से उच्च” स्तर पर पहुंच गई है. ऐसे में ज्यादातर AQI स्टेशन मंगलवार सुबह 19 नवंबर को भी 500 अंक (गंभीर से ज्यादा) को छू रहे थे, जबकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में लगातार सातवें दिन धुंध की घनी परत छाई रही.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सोमवार (18 नवंबर) को वायु प्रदूषण के संबंध में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक परामर्श जारी किया है, जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय ने 23 नवंबर तक और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं स्थानांतरित करने का फैसला किया है. बता दें कि, दिल्ली में एयर क्वालिटी के स्तर के बिगड़ने के बीच विश्वविद्यालयों ने घोषणा की है.

दिल्ली के कई इलाकों में AQI 500 पार पहुंचा

उधर, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम और कई अन्य जगहों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार सुबह 5 बजे 500 के स्तर को छू गया, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो गई है.

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर 10 बड़े अपडेट!

1- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (500), द्वारका सेक्टर-8 (498), मुनका (500), नॉर्थ कैंपस (500), आरके पुरम (499) और वजीरपुर (500) कुछ ऐसे इलाके थे, जहां सुबह 5 बजे दिल्ली में सबसे खराब एयर क्वालिटी दर्ज की गई.

2-दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक अधिसूचना में कहा कि 25 नवंबर को “फ़िज़िकल मोड” में नियमित कक्षाएं फिर से शुरू होंगी. उधर, जेएनयू ने अपने बयान में कहा कि वह 22 नवंबर तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करेगा. हालांकि, विश्वविद्यालयों ने कहा कि परीक्षाओं और इंटरव्यू का कार्यक्रम में बदलाव रहेगा.

3-दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण की स्थिति को “मेडिकल इमरजेंसी” करार दिया है और संस्थाओं से सार्वजनिक स्वास्थ्य के हित में निवारक उपाय करने का आग्रह किया है. शहर की हवा को प्रभावित करने वाले दो प्रमुख कारक मौसम की स्थिति और पराली जलाना शामिल है.

4- खराब हवा के कारण क्षेत्र के कई स्कूल और कॉलेज पहले ही ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होना शुरू कर चुके हैं. दिल्ली सरकार ने सोमवार (18 नवंबर) को घोषणा की कि कक्षा 10 और 12 के लिए ऑफलाइन कक्षाएं निलंबित रहेंगी.

5- दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “कल से कक्षा 10 और 12 के लिए भी फिजिकल क्लासेज रद्द कर दी जाएंगी और सभी क्लासेज ऑनलाइन हों.

6- इस दौरान शिक्षा निदेशालय ने भी एक आदेश जारी कर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के प्रमुखों को कक्षा 10 और 12 सहित सभी छात्रों के लिए कक्षाएं बंद करने का निर्देश दिया है.

7-केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की सलाह में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए मौजूदा स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने और कमजोर समूहों और जोखिम वाले कारोबार के बीच जागरूकता बढ़ाने की सिफारिशें शामिल हैं.

8-इसमें प्रभावी प्रतिक्रिया और निगरानी के लिए प्रत्येक राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में वायु प्रदूषण से संबंधित बीमारियों की निगरानी के लिए प्रहरी अस्पतालों के नेटवर्क का विस्तार करने पर भी जोर दिया गया है.

9- दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में पहुंचने के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सभी दिल्ली-एनसीआर राज्यों को प्रदूषण रोधी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान-4 (जीआरएपी) प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने के लिए तुरंत टीमें गठित करने का निर्देश दिया. साथ ही,कहा है कि अगले आदेश तक प्रतिबंध जारी रहेंगे. कोर्ट ने जोर देकर कहा कि सभी नागरिकों को प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहना सुनिश्चित करना सभी राज्यों का संवैधानिक कर्तव्य है.

10- सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के कार्यान्वयन में “विलंब” करने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की भी खिंचाई की और कहा कि इसने “गलत” नजरिया अपनाया है.

Related posts

आंध्रप्रदेश में ​​​​​​​कार-लॉरी की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत; शादी की खरीदारी करने गए थे हैदराबाद

bbc_live

आज प्रदर्शनकारियों से मिलेंगे सेना प्रमुख, मोहम्मद यूनुस को मिल सकती है कमान

bbc_live

डांस करते-करते गिरा मासूम, DJ की तेज आवाज ने ली जान!

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!