BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

शादी में फ्री का खाना खाते हुए पकड़े जाने पर छात्रों का उत्पात: फेंके बम, चलाई गोलियां, छेड़खानी के अलावा महिलाओं को जेवर भी लूटे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक शादी समारोह में मुफ्त की दावत उड़ा रहे यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पकड़े जाने पर खूब उत्पात मचाया । बारातियों ने जब खाना खाते वक्त टोका और पूछा कि किसकी तरफ से हो तो कुछ छात्र बारातियों से भीड़ गए। फिर छात्रों ने हॉस्टल से अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। इसके बाद शादी समारोह जंग के मैदान में बदल गया। बताया जा रहा है कि मारपीट के साथ ही बम फेंके गए और गोलियां चलाई गई। इतना ही नहीं लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों पर बारात में शामिल महिलाओं के जेवर छीनने का भी आरोप लगा है। पूरा मामला हसनगंज थाना क्षेत्र के रामाधीन मैरिज हॉल का है।

जानकारी के मुताबिक हसनगंज थाना क्षेत्र के रामाधीन मैरिज हॉल में सोमवार रात को एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र बिन बुलाये मुफ्त की दावत उड़ाने पहुंच गए। इस दौरान किसी बात को लेकर छात्रों की बारातियों से कहासुनी शुरू हो गई। फिर उन्होंने फ़ोन कर हॉस्टल से अपने साथियों को बुला लिया। जिसके बाद मौके पर जमकर बवाल हुआ। मारपीट के साथ ही बम फेंके गए और गोलियां चलाई गई। इस बवाल में पांच बाराती घायल हो गए। इस बवाल की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लाठियां भांजकर छात्रों को खदेड़ा कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कैसरगंज से आई थी बरात

दूल्हे ऋषभ के पिता मनोज सोनकर ने बताया कि कैसरगंज से बारात रामाधीन इंटर कॉलेज आई थी। यहां करीब 100 की संख्या में उपद्रवियों ने बारात में घुसकर उत्पात मचाया। मारपीट की, बम फेंके और, गोलियां चलाई। महिलाओं के साथ अभद्रता की गई और जेवर लूट लिए गए। इतना ही नहीं रुपयों से भरा बैग भी लूट ले गए।

हालांकि, हसनगंज इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह ने फायरिंग और बमबाजी की घटना से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि शादी समारोह के दौरान वारदात हुई है। कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related posts

SECL में करोड़ों का मुआवजा घोटाला, CBI ने निजी कोल कंपनी के अधिकारी और व्यापारी के यहां मारा छापा

bbc_live

Aaj Ka Panchang : पंचांग से जानिए 25 जुलाई दिन गुरुवार के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

bbc_live

सीमेंट की एकाएक बढ़ी कीमतों पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल नाराज

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!