रांची। झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को कोर्ट से बेल मिल गई है। सूत्रों के अनुसार, PMLA कोर्ट ने सुनावाई के बाद पूजा सिंघल को बेल दे दी है।
बता दें कि, सुनवाई के दौरान पूजा सिंघल के अधिवक्ता ने कहा कि, नए कानून के तहत एक तिहाई समय जेल में बिता चुके हैं। जिसके तहत जेल में पूजा सिंघल का 28 महीना पूरा हो चुका है। PMLA की धाराओं के तहत अधिकतम सजा 7 साल है, इसलिए उन्हें बेल दे दी गई है। कोर्ट ने पूजा सिंघल को 2 लाख का बेल बॉन्ड भरवाकर जमानत दी है। पूजा सिंघल को 1-1 लाख के दो मुचलको पर जमानत दी गई। इसके साथ ही कोर्ट ने निर्देश दिया है कि, उन्हें सुनवाई के दौरान हर डेट पर कोर्ट में आना पड़ेगा।
आपको बता दें कि, यह पूरा मामला झारखंड में मनरेगा घोटाले से संबंधित है, जिसमें पूजा सिंघल पर गंभीर आरोप लगे थे। जमानत मिलने के बाद यह मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है। बताते चलें कि, मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने 11 मई 2022 को पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था।