3.8 C
New York
December 12, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Bihar News: महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, दुबई से वासेपुर के कुख्यात ने भेजा संदेश; ISI का भी जिक्र

बोधगया। बिहार के बोधगया में स्थित महाबोधि मंदिर को एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर है। दुबई में छुपा झारखंड राज्य के कुख्यात अपराधी विक्की ने महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति को यह धमकी एक पत्र के जरिए मिली है। महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बिहार, झारखंड और दिल्ली समेत अन्य राज्यों की पुलिस एक्टिव हो गई। साथ ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार करने में जुट गई है। पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाबोधि मंदिर को बम से उठाने की धमकी झारखंड राज्य के धनवाद जिले के वासेपुर का कुख्यात अपराधी प्रिंस खान ने दी है। वहीं, धमकी मिलने के बाद गया पुलिस की एक टीम धनबाद पहुंचकर प्रिंस खान के घर में छापेमारी कर पूरी तलाशी ली है। झारखंड राज्य के कुख्यात अपराधी प्रिंस इन दिनों दुबई में छिपे होने की खबर है।

चिट्ठी से बोधगया में मचा हड़कंप
महाबोधि मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बताया उन्हें एक पत्र मिला है, जिसमें महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने पत्र में पाकिस्तानी एजेंसी ISI का भी जिक्र किया गया है। धमकी भरा पत्र में वासेपुर के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान का नाम भी शामिल है। महाबोधि मंदिर उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद गया पुलिस की एक टीम सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में झारखंड राज्य के धनबाद जिला पहुंची। इस दौरान झारखंड पुलिस भी बिहार पुलिस का साथ दिया और टीम ने वासेपुर मोहल्ले में प्रिंस खान के घर छापेमारी कर पूरी तलाशी लिया। पुलिस के साथ-साथ बोधगया मंदिर प्रशासन भी यह पुष्टि नहीं कर पाई है कि धमकी भरा पत्र कुख्यात अपराधी प्रिंस खान ने ही भेजा है। या किसी और ने नाम का इस्तेमाल किया है। बिहार पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है और पूरी सावधानी बरत रही है।

दुबई से मिली मंदिर उड़ाने की धमकी
वहीं कुख्यात अपराधी प्रिंस खान झारखंड राज्य के धनबाद और बोकारो जिले में कारोबारियों को डरा धमकाकर रंगदारी मांगने का काम करता था। उस पर जमीन एक कारोबारी की हत्या का आरोप है। कई मामलों में वांछित धनबाद पुलिस को उसकी तलाश है। पुलिस सुत्रों के मुताबिक कुख्यात अपराधी प्रिंस खान दुबई में रहकर बोधगया मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। जिसके बाद धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया। साथ ही उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया। इस संबंध में गया पुलिस के आलाधिकारी और बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के एक भी सदस्य कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि इसे लोग किसी शरारती तत्वों से भी जोड़ कर देख रहे हैं। मालूम हो कि आतंकवादियों द्वारा बीते सालों महाबोधि मंदिर में बम धमका कर पूरे देश को हिला कर रख दिया था। वहीं ऐसे मामलों को देखते हुए बिहार पुलिस ने महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दी है। वहीं मामले की सत्यता की जांच के लिए देश के विभिन्न सुरक्षा एजेंसी जांच में जुट गई है।

Related posts

विनेश फोगाट के कांग्रेस ज्वाइन करने पर बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया, कहा- आज साबित हुआ पहलवानों का आंदोलन कांग्रेस प्रायोजित था

bbc_live

गोरखपुर एंटी करप्शन टीम ने देवरिया में शस्त्र लिपिक को रिश्वत लेते पकड़ा

bbcliveadmin

अवैध दरगाह पर चला बुलडोजर, नगर निगम ने अवैध निर्माण को ढहाया

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!