3.8 C
New York
December 12, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Rajasthan: CM की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले से टकराई कार ने ली ASI की जान, उपराष्ट्रपति के काफिले में घुसा सिलेंडर से भरा ट्रक

Car collides with Rajasthan CM Bhajanlal Sharma convoy: राजस्थान के जयपुर शहर के जगतपुरा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई एक कार के कारण एक दुखद हादसा हुआ. इस घटना में ट्रैफिक पुलिस के सहायक उप निरीक्षक (ASI) सुरेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही, पांच पुलिसकर्मियों और दो अन्य नागरिकों सहित कुल सात लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री शर्मा इस घटना के समय एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि थे. मुख्यमंत्री के काफिले से कार के टकराने के एक घंटे बाद ही इसी सर्किल पर उपराष्ट्रपति के काफिले में सिलेंडर से भरा ट्रक घुस गया. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.

यह घटना बुधवार को सुबह करीब 10 बजे के आसपास हुई. मुख्यमंत्री का काफिला जब जगतपुरा रोड पर स्थित अक्षय पात्र चौराहा से गुजर रहा था, तभी एक टैक्सी कार गलत दिशा से आते हुए काफिले की एक एस्कॉर्ट गाड़ी से टकरा गई. इसी दौरान एक और कार भी काफिले के अन्य वाहनों से टकराई. काफिले में शामिल सुरक्षा वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और हादसे में घायल लोग गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाए गए.

मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर की घायलों से मुलाकात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों और अन्य नागरिकों का हाल-चाल लिया. उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए अपनी कार का इस्तेमाल किया. मुख्यमंत्री ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए ASI सुरेन्द्र सिंह की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्सट में कहा, “जयपुर में हुए इस दुखद हादसे में ASI सुरेन्द्र सिंह की मृत्यु और अन्य नागरिकों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. इस कठिन घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार मृतक के परिवार और घायलों के साथ खड़ी है. घटना के बाद, संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.”

घायलों का इलाज जारी

हादसे में घायल पुलिसकर्मियों में एसीपी ट्रैफिक आमिर हसन, कांस्टेबल बलवान सिंह, राजेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह शामिल हैं. इसके अलावा, दो अन्य नागरिक पवन कुमार और अमित कुमार भी घायल हो गए. सभी घायलों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

रमणागड़िया पुलिस थाने के SHO अरुण कुमार ने बताया कि इस हादसे के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि एक टैक्‍सी ने सही दिशा से न आते हुए, इशारे के बावजूद सड़‍क पर प्रवेश किया, जिससे यह दुर्घटना हुई.

Related posts

पाकिस्तान में आज चुनाव : जानिए कैसे होता है पड़ोसी मुल्क में इलेक्शन?

bbc_live

झारखंड में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, अलग-अलग स्थानों में वज्रपात से 7 लोगों की मौत, 13 लोग घायल

bbc_live

La Nina effect: अगले तीन महीने उत्तर भारत के लिए कठिन, पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, दिसंबर में भारी बारिश की चेतावनी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!