रायपुर। रायपुर शहर में जिला भाजपा अध्यक्ष पद के लिए पांच नामों का पैनल तैयार किया गया है । इनमें वरिष्ठ पार्षद सूर्यकांत राठौर और ओंकार बैस का नाम प्रमुख रूप से तय माना जा रहा है।
सचिन मेघानी बने सिविल लाइंस मंडल के अध्यक्ष
बता दें कि, जिला अध्यक्ष पद के लिए सत्यम दुआ, जयंती पटेल और लीलाधर चंद्राकर के अलावा अन्य नामों पर भी चर्चा हो रही है। उम्मीद है कि अगले तीन – चार दिनों में इस पर फैसला हो जाएगा। वहीं सचिन मेघानी को सिविल लाइंस मंडल का अध्यक्ष घोषित किया गया है। विधायक सुनील सोनी ने सचिन और ललित जसिंसिंह को बधाई दी।