छत्तीसगढ़

महादेव सट्टा एप मामले में कांग्रेस ने प्रदीप मिश्रा से की पूछताछ की मांग बीजेपी ने कहा- कांग्रेसी सनातन धर्म विरोधी

रायपुर। रायपुर के सेजबहार में चल रही पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच विवाद गहरा गया है। कांग्रेस ने महादेव सट्टा ऐप मामले में प्रदीप मिश्रा से पूछताछ की मांग करते हुए सवाल उठाया कि वे इस ऐप के प्रमोटर्स से कैसे जुड़े। कांग्रेस का कहना है कि पं. मिश्रा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के संपर्क में कैसे आए और कैसे दुबई में आयोजित उनकी कथा में ये दोनों शामिल हुए।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, “पं. प्रदीप मिश्रा रायपुर में कथा सुनाने आए हैं, लेकिन एक महत्वपूर्ण सवाल यह है कि महादेव ऐप के प्रमोटर्स के साथ उनका क्या संबंध है? कैसे वे दुबई गए और सौरभ चंद्राकर को भाई कहा?” उन्होंने कहा कि इन सवालों का जवाब मिलने से महादेव सट्टा ऐप के अपराधियों के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिल सकती है।

इस पर बीजेपी ने कांग्रेस की आलोचना करतेहुए कहा कि वह सनातन धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार से परेशान है। बीजेपी प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा, “कांग्रेस का सनातन धर्म विरोधी डीएनए सामने आता है जब सनातनी संतों की कथा होती है। लाखों लोग पं. प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने जाते हैं, तो कांग्रेस को बेचैनी होती है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सनातन धर्म से कोई संबंध नहीं है, और यह उसकी आदत बन गई है कि वह ऐसे मुद्दों पर बिना कारण विवाद पैदा करती है।

बता दें कि पं. प्रदीप मिश्रा ने 9 से 11 दिसंबर तक दुबई के ली मेरिडियन होटल एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर में पहली बार विदेश में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया था। इस आयोजन को महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने आयोजित किया था। कथा के दौरान पं. मिश्रा ने सौरभ चंद्राकर को भाई कहकर उनका धन्यवाद किया था, जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

इस विवाद के बीच अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या प्रदीप मिश्रा को महादेव ऐप से जुड़े होने के कारण पुलिस की जांच का सामना करना पड़ेगा, या यह मामला केवल राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का मुद्दा बनकर रह जाएगा।

Related posts

क्या छत्तीसगढ़ सरकार भी बढ़ाएगी धान का मूल्य? डिप्टी सीएम ने कही यह बात…

bbc_live

नए आपराधिक कानून के ;लागू होते ही छत्तीसगढ़ में पहली एफआईआर दर्ज,

bbc_live

कलयुगी पिता ने बेटे को कुल्हाड़ी से वारकर उतारा मौत के घाट, इस वजह दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस…..

bbc_live

छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी

bbc_live

रेत के अवैध परिवहन और भंडारण पर कड़ी कार्रवाई, चार दिन में 14 वाहन जब्त

bbc_live

नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

bbc_live

सदन में कांग्रेस का मकसद चर्चा नहीं हंगामा करना है : बृजमोहन अग्रवाल

bbc_live

सायबर सेल तकनीकी एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा ताश जुआ खेलने वाले 06 आरोपियों के विरुद्ध की गई संयुक्त कार्यवाही

bbc_live

CG Chief Minister : किसानों को समय पर मिले गुणवत्तायुक्त खाद-बीज, भण्डारण और वितरण की स्थिति पर रखें सतत निगरानी

bbc_live

मैनपुर में नए बीईओ महेश पटेल ने पदभार ग्रहण किया

bbc_live