राज्य

CG News: सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर किया उन्हें नमन

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उन्हें नमन किया है।इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर भावुक पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, सुशासन के पथ प्रदर्शक, भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी दूरदृष्टि और कुशल नेतृत्व से भारत को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया

सीएम साय ने कहा छत्तीसगढ़ के निर्माता और विकास के मार्गदर्शक श्रद्धेय अटल जी को समूचा प्रदेश सम्मानपूर्वक स्मरण करता है। उनकी प्रेरणा से आज छत्तीसगढ़ शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। उनके जीवन मूल्य और आदर्श हमें समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण हेतु प्रेरित करते रहेंगे। सीएम ने अपने पोस्ट में कहा कि ऐसे थे हमारे मार्गदर्शक, परम श्रद्धेय अटल जी भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाकर हमें अपनी पहचान दी। उन्होंने हमें अपने पते पर ‘छत्तीसगढ़’ लिखने का गौरव दिया। श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।

अटल जी का छत्तीसगढ़ के लोगों से आत्मीय लगाव

सीएम साय ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशती है। अटल जी का छत्तीसगढ़ से और छत्तीसगढ़ के लोगों से हमेशा आत्मीय लगाव रहा है।

उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में अटल जी की भूमिका को याद करते हुए कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास और यहां के लोगों की समृद्धि के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया। अटल जी के सपनों को पूरा करने की दिशा में राज्य सरकार बड़ी तेजी से काम कर रही है। छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना के 25 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। हमने अटल जी की स्मृति में इस रजत जयंती वर्ष को “अटल निर्माण वर्ष” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत राज्य में अधोसंरचना विकास के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ एक ओजस्वी वक्ता थे अटल जी

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, अटल जी कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ एक ओजस्वी वक्ता और कवि हृदय सरल व्यक्तित्व थे।

आपको बता दें कि, अटल जी की याद में उनका जन्मदिन ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। अटल जी का सपना था एक सशक्त, समृद्ध और खुशहाल भारत। उसी सपने को साकार करते हुए छत्तीसगढ़ आज शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि, सुशासन दिवस के अवसर पर हम सभी को अटल जी के दिखाए रास्तों पर चलकर विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अपना योगदान देकर अटल जी के स्वर्णिम भारत के स्वप्न को पूर्ण करने में सहभागी बनने के लिए दृढ़संकल्पित होना चाहिए।

Related posts

बिना अनुमति संचालित निजी चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग की दबिश,12 को नोटिस

bbc_live

अपराधियों के मन में कानून का भय हो, पीड़ितों को त्वरित मिले न्याय : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

bbc_live

गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान: लद्दाख में 5 नए जिले जिले बनाने की घोषणा

bbc_live

Breaking: स्कूलों और कॉलेजों में दशहरा में 5 और दिवाली में रहेगी 6 दिन की छुट्टियां, आदेश जारी, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

bbc_live

पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान: “हमले में भारत के लोग हो सकते हैं शामिल”

bbc_live

नई सुबह विज्ञान संस्थान मे पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा के विद्यार्थियों को प्रदान की गयी उपाधि

bbcliveadmin

Breaking : ईडी ने किया बड़ा तबादला, मो. नयनार बने नए संयुक्त निदेशक

bbc_live

हास्य योग केवल हंसना ही नहीं सिखाता, बल्कि आपको विभिन्न मानसिक और शारीरिक बीमारियों से भी छुटकारा देता है… कोही 

bbc_live

रायपुर के स्काईवॉक का अब होगा उद्धार : विवादित प्रोजेक्ट स्काई वॉक के लिए मिली 37 करोड़ स्वीकृति

bbc_live

Transfer : बड़ा फेरबदल, टीआई-कॉस्टेबल समेत 86 पुलिसकर्मियों के तबादले, आदेश जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

bbc_live