राज्य

CG News: सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर किया उन्हें नमन

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उन्हें नमन किया है।इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर भावुक पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, सुशासन के पथ प्रदर्शक, भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी दूरदृष्टि और कुशल नेतृत्व से भारत को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया

सीएम साय ने कहा छत्तीसगढ़ के निर्माता और विकास के मार्गदर्शक श्रद्धेय अटल जी को समूचा प्रदेश सम्मानपूर्वक स्मरण करता है। उनकी प्रेरणा से आज छत्तीसगढ़ शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। उनके जीवन मूल्य और आदर्श हमें समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण हेतु प्रेरित करते रहेंगे। सीएम ने अपने पोस्ट में कहा कि ऐसे थे हमारे मार्गदर्शक, परम श्रद्धेय अटल जी भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाकर हमें अपनी पहचान दी। उन्होंने हमें अपने पते पर ‘छत्तीसगढ़’ लिखने का गौरव दिया। श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।

अटल जी का छत्तीसगढ़ के लोगों से आत्मीय लगाव

सीएम साय ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशती है। अटल जी का छत्तीसगढ़ से और छत्तीसगढ़ के लोगों से हमेशा आत्मीय लगाव रहा है।

उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में अटल जी की भूमिका को याद करते हुए कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास और यहां के लोगों की समृद्धि के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया। अटल जी के सपनों को पूरा करने की दिशा में राज्य सरकार बड़ी तेजी से काम कर रही है। छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना के 25 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। हमने अटल जी की स्मृति में इस रजत जयंती वर्ष को “अटल निर्माण वर्ष” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत राज्य में अधोसंरचना विकास के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ एक ओजस्वी वक्ता थे अटल जी

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, अटल जी कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ एक ओजस्वी वक्ता और कवि हृदय सरल व्यक्तित्व थे।

आपको बता दें कि, अटल जी की याद में उनका जन्मदिन ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। अटल जी का सपना था एक सशक्त, समृद्ध और खुशहाल भारत। उसी सपने को साकार करते हुए छत्तीसगढ़ आज शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि, सुशासन दिवस के अवसर पर हम सभी को अटल जी के दिखाए रास्तों पर चलकर विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अपना योगदान देकर अटल जी के स्वर्णिम भारत के स्वप्न को पूर्ण करने में सहभागी बनने के लिए दृढ़संकल्पित होना चाहिए।

Related posts

छग के स्थाई न्यायाधीश के लिए सुप्रीम कोर्ट ने की राकेश मोहन के नाम की सिफारिश

bbc_live

Money Debt Remedies : सिर पर चढ़ा है लाखों रुपये का कर्ज, करें ये ‘जादुई’ उपाय, पैसों की तंगी होगी दूर!

bbc_live

छत्तीसगढ़ में कार से 48 लाख रुपए का गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

bbc_live

मतदान से पहले पुलिस बल को मिली बड़ी कामयाबी…सात नक्सलियों को किया गिरफ्तार

bbc_live

भिलाई स्टील प्लांट में लगी आग…फायर ब्रिगेड ने पाया काबू…मचा हड़कंप

bbc_live

CG Weather : छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर: इन जिलों में चलेगी शीतलहर, ठंडी हवाएं बढ़ाएगी ठिठुरन

bbc_live

महतारी वंदन योजना को लेकर स्लोगन लिखें..विजेता को मिलेगा 5000 का इनाम..

bbc_live

BBC LIVE NEWS : मोहम्मद यूनुस आज अल्पसंख्यक नेताओं के साथ करेंगे बैठक

bbc_live

प्रभात मिश्रा का एक और कारनामा आया सामने, 1 करोड़ के कंबल घोटाला करके बैठें हैं महराज, जांच नहीं तो सरकारी धन डूबेगा, भ्रष्ट अधिकारियों को मिलेगा बढ़ावा!

bbcliveadmin

एस आर प्रा लि उरला द्वारा बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देकर सभी चल अचल संपत्ति पर कब्जा

bbcliveadmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!